पटना: मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने के लिए सोमवार को भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास पहुंचे. जहां उन्होंने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर कोविड केयर सेंटर के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर जायजा लिया एवं चिकित्सीय सेवा को लेकर मरीजों से बातचीत किए. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीता रानी से भी उन्होंने बातचीत किया.
इसे भी पढ़े: कोरोना से नहीं सिस्टम की नाकामी से हो रही हैं मौतें- पप्पू यादव
बातचीत के दौरान यह बताया गया कि यह पूरा अनुमंडल अस्पताल महज पांच डॉक्टर के सहारे चल रहा है. जिसके बाद विधायक गोपाल रविदास ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ जहां करोना के काल में मरीज परेशान हैंं. वहीं मसौढ़ी के मिनी पीएमसीएच कहे जाने वाले अनुमंडल अस्पताल बदहाल है. विधायक ने कहा कि 25 बेड ऊंट के मुंह में जीरा है. इस हॉस्पिटल में गैस, वेंटीलेटर और आईसीयू की सख्त जरूरत है. सरकार से उन्होंने मांग की कि तत्काल इस दिशा में हस्तक्षेप करते हुए आईसीयू की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की.
इसे भी पढ़े: जमुई: कोरोना जांच में देरी होने से लोग हुए नाराज, सदर अस्पताल में किया हंगामा
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वायरस के प्रकोप और उससे निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए संसाधन असंतोषजनक है. विधायक ने कहा कि यह सरकार लंबी चौड़ी वादा तो करती है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में संसाधन मुहैया नहीं करा पाती है. विधायक ने कहा कि इतनी बड़ी अनुमंडल अस्पताल में महज 5 ही डॉक्टर है. कई नर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है. वेंटिलेटर की कमी है. साथ ही आईसीयू की भी कमी है. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना दौड़ना पड़ रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए. विधायक के साथ कमलेश कुमार, संजय पासवान, विनेश चौधरी, नागेश्वर पासवान और अन्य लोग भी शामिल थे.