पटना: बेऊर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को सोमवार को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया. उनकी पेशी पटना सिविल कोर्ट में होगी. बाहुबली विधायक कांड संख्या 23/2016 और कांड संख्या 188/15 के केस में पेशी के लिए पहुंचे हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे विधायक
विधायक के कोर्ट पहुंचने से पहले ही उनके समर्थकों का कोर्ट परिसर में तांता लगा रहा. कड़ी सुरक्षा और निगरानी इंतजामों के बीच अनंत सिंह को पेशी के लिए लाया गया. उनकी पेशी पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में होनी तय है. बता दें कि आवास से एके-47 बरामदगी मामले में अनंत सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
एके-47 बरामदगी मामले में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पुलिस ने एके-47 बरामदगी मामले में उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ भी की थी. अन्य मामलों में अनंत सिंह की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हो रही है. सिविल कोर्ट में पेशी के लिए अनंत सिंह को बेऊर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया. हालांकि, कुख्यात भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस एक बार फिर से उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है.