पटना: बिहार के पटना में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस की विधायक अलका लांबा भी मौजूद रही. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. कहा कि अरविंद केजरीवाल का शराब घोटाला में जेल जाना तय है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भाजपा के पांव के नीचे से जमीन खिसक रही थी, लेकिन इसकी जानकारी ही नहीं थी. अलका ने बिहार के युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया.
यह भी पढ़ेंः Patna High Court : नित्यानंद राय को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत, निचली अदालत के आदेश पर फिलहाल रोक
सभी राज्यों में अपनी ताकत दिखाएगी कांग्रेसः राजधानी पटना में जगजीवन राम शोध संस्थान में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण आयोजन किया गया. अलका लांबा ने कहा कि देश में चुनाव होने वाले हैं. युवा कांग्रेस सभी राज्यों में अपनी ताकत दिखाएगी. हमारा मकसद बिहार युवाओं को उसकी बुनियाद से जोड़ने का था, जिसे हम करने में कामयाब रहे. हमारे जिलाध्यक्ष और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष को यह जानकारी हथियार का काम करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. हम सब जानते हैं कि देश के किसान दिल्ली की दहलीज पर फिर पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस की वापसी होगीः आज देश में बेरोजगारी, महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. महंगाई ने सबकी जेब पर डाका डाली है. दिल्ली संसद में लड़ाई लड़ी जा रही है. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं. आने वाले समय में कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के चुनाव में हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूरे कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी संगठन को ताकत दिखाएंगे. इन प्रदेशों में कांग्रेस की वापसी होगी.
बिहार के लोगों के हर मुद्दे लड़ेगा महागठबंधनः देश की तानाशाह सरकार देश की चुनी हुई सरकारों को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने का काम कर रही है. वे मध्यप्रदेश में कामयाब हुए, लेकिन राजस्थान और दूसरी राज्यों में विफल रहे, लेकिन बिहार में बीजेपी की पांव की नीचे की जमीन खिसक रही थी, इसकी जानकारी नहीं थी. हम बिहार के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि महागठबंधन की सरकार बिहार के लोगों के हर मुद्दे पर उनका हक देगी.
तानाशाह सरकार अडानी जांच नहीं करा रहीः संसद में सत्र लोकतंत्र की हत्या हो रही है. अदानी के महा घोटाले पर जेपीसी की मांग पर 16 राजनीतिक विपक्षी दल एकजुट हैं. देश की खजाने की लूट पर इस लड़ाई को लड़ा जा रहा है. विपक्षी दलों की तरफ से सांसद ईडी के दफ्तर में अदानी मामले पर जांच के लिए जब जा रहे थे तब केंद्र की तानाशाह सरकार ने पुलिस के दम पर रोक दिया. हमें पूरा भरोसा है कि पूरे देश में कांग्रेस के नेतृत्व में राहुल गांधी की भारत यात्रा में देश को एक रखने का काम किया. सदन में हमारे नेता मलिकार्जुन खरगे ने विपक्ष के दलों को एक रखा है.
अरविंद केजरीवाल अपने नेता को नहीं बचा सकतेः दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले पर कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार हावी है. भ्रष्टाचार हटाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सत्ता में आई, लेकिन सत्ता में आने के बाद ही चाल और चरित्र बदल गया. आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जांच में दोषी पाए गए हैं. कोर्ट से जमानत नहीं मिल रहा है. आप के दो बड़े नेता जुडिशल कस्टडी में हैं, अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं को बीजेपी से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सबूत इतना पुख्ता है कि भ्रष्ट केजरीवाल सरकार को बीजेपी चाह करके भी नहीं बचा सकती है.
अरविंद केजरीवाल भी जेल जा सकते हैंः अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के मुखिया हैं. उन्होंने अपने कैबिनेट मिनिस्टर से कैबिनेट की मीटिंग में शराब नीति और अन्य फैसले करवाए हैं. सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम आ चुका है. उनसे पूछताछ होगी. मेरा मानना है मनीष सिसोदिया उनका नाम लेंगे और अरविंद केजरीवाल भी जेल जा सकते हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
"2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस वापसी कर रही है. इसकी तैयारी चल रही है. कांग्रेस के युवा नेता सभी राज्य में पार्टी संगठन को ताकत दिखाएंगे. एक बार फिर कांग्रेस की वापसी होगी. बिहार के युवाओं के लिए महागठबंधन की सरकार लड़ रही है. हमें विश्वास है कि महागठबंधन की सरकार बिहार के लोगों के हर मुद्दे पर उनका हक देगी. अन्य राज्य में जीत मिली, लेकिन बिहार से भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही थी, इसका अंदाजा भी नहीं था." -अलका लांबा, विधायक, दिल्ली कांग्रेस