पटना: प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सूबे में सुशासन का दावा करते नहीं थक रहे हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक बाजार का है. जहां अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को रोकर हथियार के बल पर सोने की चेन लूट (Robbery in Patna) ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाती को बदमाश ने लूटा, रंगदारी के लिए की मारपीट
जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी कौशल कुमार सोनी बाइक से गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक बाजार से पटना मार्केट जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाये बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और सोने की चेन लूट ली. स्वर्ण व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और उन पर गोली दागनी चाही. इस दौरान अचानक हथियार से मैगजीन नीचे गिर गयी और गोलियां बिखर गयीं. इतने में मौका पाकर पीड़ित व्यापारी अपनी जान बचाकर भाग निकला. व्यवसायी को भागते और आसपास के लोगों को आते देख बाइक सवार लुटेरे फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर CSP संचालक से कैश और बाइक की लूट, लैपटॉप-मोबाइल भी ले गए साथ
व्यवसायी से लूट की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने सड़क पर गिरी गोलियों को एकत्रित करके कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित व्यवसायी से अपराधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.