पटना: पुनपुन थाना क्षेत्र के पोटही में ई-रिक्शा लूटे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने रिक्शा चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. जब चालक बेहोश हो गया तो सड़क किनारे उसे उताकर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया
जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी के पोटही में चार बदमाशों ने किराये पर ई- रिक्शा तय किया. रिक्शा कुछ दूर जाने पर बदमाशों ने चालक को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया. वहीं, चालक के नशे में हो जाने पर उसे सुनसान स्थान पर ले गये और सड़क पर फेंककर रिक्शा लूटकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
वहीं, नशा उतरने पर पीड़ित चालक किसी तरह थाने पहुंचा और अपनी आप बीती पुलिस वालों को सुनाई. पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुटी है.