पटना: बिहार में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. नीतीश के सभी मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर पौधा रोपण में भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार मसौढ़ी में पौधा रोपण किया. मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में मंत्री ने हरित क्रांति के अंतर्गत पौधा रोपण कर लोगों से पेड़ लगाने की अपील की.
मंत्री नीरज कुमार मसौढ़ी अनुमंडल में पौधा रोपण करने पहुंचे. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से पेड़ लगाने का प्रण लिया. नीरज कुमार ने इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम के सपने को साकार करने में जुटे हैं. बिहार को हरा भरा बनाना, सीएम नीतीश कुमार का सपना है. इस सपने को हर हाल में पूरा किया जायेगा. बिहार को हराभरा बनाने के लिए वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसमें लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
![neeraj kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4133169_neerajkumar2.jpg)
'जल संकट से बचने के लिए लगाएं पेड़'
इस दौरान मंत्री ने संदेश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर सीएम के सपने को साकार करें. राज्य में पेड़ की कमी से जल संकट की स्थिति बनती जा रही है. इससे बचने के लिए हर किसी को पेड़ लगाने की जरूरत है.
![neeraj kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4133169_neerajkumar.jpg)
सीएम के सपने को पूरा करने में जुटे कार्यकर्ता
नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम नीतीश कुमार के हर सपने को उनके मंत्री और कार्यकर्ता पूरा करने में जुटे हैं. बिहार को हरा भरा बनाने के लिए हर कार्यकर्ता पूरे बिहार में पौधा रोपण कर रहे हैं. सीएम के सपने को सब मिलकर पूरा करेंगे. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने 1 अगस्त को पटना में पौधा रोपण कर वन महोत्सव की शुरूआत की थी. इसके तहत कैबिनेट के हर मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.