पटना: जेडीयू कोटे से नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि काम करने वाले लोग हमेशा चुनाव के लिए कमर कसे हुए रहते हैं, क्योंकि उनको काम पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के हित के लिए काम करती है लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ वोट पाने के लिए कोई भी काम करती है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग कब क्या करेंगे, किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि हम वैसे नेता के साथ काम कर रहे हैं, जिन पर कोई दाग नहीं लगा सकता है. अगर कोई दाग लगा दे तो हम राजनीति छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: CM Nitish का केंद्र सरकार को चैलेंज- 'जब चाहें कराएं चुनाव हमलोग हर समय तैयार हैं'
"हमारे नेता 24 घंटे में चार घंटा सोते हैं. जब जागते हैं तो जनता की सेवा और उनकी भलाई के लिए ही काम करते हैं. हमारे नेता ने कभी नहीं कहा कि इस जात के लिए काम करते हैं, इस धर्म के लिए काम करते हैं. सिर्फ जनता की भलाई के लिए काम करने की बात करते हैं और हम लोगों को भी कहते हैं कि जनता के लिए काम कीजिए. इसलिए कभी भी चुनाव हो जाए, हमलोग घबराने वाले नहीं हैं"- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार
बीजेपी पर बोला हमला: बीजेपी की ओर निशाना साधते हुए जमा खान ने कहा कि जब भी वे लोग मंच पर चढ़ते हैं. किसी समाज को टारगेट करते हैं लेकिन हम लोग किसी समाज को टारगेट नहीं करते हैं. हम लोगों का सिर्फ जनता की सेवा करना ही काम है. इसलिए हम लोग कमर कसे हुए हैं. जब भी चुनाव हो स्वागत करते हैं.
महागठबंधन एक, मिलकर बीजेपी को हराएंगे: मंत्री जमा खान ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई. जमा खान ने कहा कि जब भी चुनाव होगा हम लोग भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे, हम लोगों का महागठबंधन एक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग भी जिस धर्म ग्रंथ को मानते हैं, उसकी कसम खाकर कहेंगे तो उन्हें भी पता है कि हमारे नेता से अच्छा कोई नहीं.
मांझी और कुशवाहा पर क्या बोले जमा खान?: वहीं, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के ऑफर वाले बयान पर मंत्री जमा खान ने कहा कि वह लोग इसी तरह की बात करते हैं, विकास की बात क्यों नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लग रहे हैं, इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारे नेता ने परंपरा का पालन किया है, इस पर अटकलबाजी का कोई मतलब नहीं.