ETV Bharat / state

NHRC की टीम पर नीतीश के मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- 'शराबकांड की जांच उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर' - Death due to poisonous Liquor Case in Chapra

बिहार पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम पर मंत्री विजय सिन्हा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब कांड ( Bihar Hooch Tragedy) को लेकर पूछा है कि आखिर किस प्रदेश में NHRC ने शराब से जुड़े मामले की जांच की है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ये समझ से परे बताया है. पढ़ें पूरी खबर-

मंत्री विजय चौधरी
मंत्री विजय चौधरी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:57 PM IST

पटना : छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy ) की जांच करने बिहार पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम को लेकर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सवाल उठाए. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में किस तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ है? ये हम लोगों की समझ से परे है. जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का जब गठन हुआ था तो उसका जो सिद्धांत है, उन्हें उस सिद्धांत के अनुसार काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Chapra Hooch Tragedy: NHRC की टीम पहुंची बिहार, छपरा शराब कांड की करेगी जांच

''इससे पहले कभी भी मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब से मौत की जांच किसी भी प्रदेश में नहीं किया है. जहरीली शराब से मरने की घटना मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी हुआ है, लेकिन आजतक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तो इसकी जांच नहीं किया. फिर किस तरह NHRC ऐसे मामले पर संज्ञान लेकर बिहार में जांच करने आयी है? ये समझ से परे है.''- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

शराबबंदी की जांच का अधिकार NHRC के अधिकार क्षेत्र में नहीं: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. यह जो मौत हुई है वह जहरीली शराब पीने से हुई (Death due to poisonous Liquor Case in Chapra) है, हमें लगता है कि कहीं न कहीं बिहार को नीचा दिखाने के लिए इस तरह का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है. इससे स्पष्ट होता है की बिहार में लेकर केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. जानबूझकर ऐसे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कर रही है जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं.

'बीजेपी शासित राज्यों से शराब की आ रही खेप': विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. सबसे ज्यादा भाजपा शासित प्रदेश से ही बिहार में शराब आ रही है. वहां के शराब व्यापारी ऐसे हैं जिन्हें बिहार सरकार ने गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है. इससे स्पष्ट है कि जहरीली शराब के मुद्दे पर जो भाजपा के लोग बोल रहे हैं, पहले उन्हें उन बातों को भी सोचना चाहिए कि आखिर बिहार में शराब किन प्रदेशों से लायी जा रही है.

NHRC की 10 सदस्यीय टीम पटना पहुंची: गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत को लेकर आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission team in Bihar) के 10 सदस्य टीम पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम से छपरा के लिए रवाना हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर टीम ने मीडिया से कुछ बात करने से इनकार कर दिया. जिस तरह से छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है, उसको लेकर पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था और पहले से कहा जा रहा था कि उनकी टीम यहां पर पहुंचेगी.

पटना : छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy ) की जांच करने बिहार पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम को लेकर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने सवाल उठाए. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार में किस तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ है? ये हम लोगों की समझ से परे है. जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का जब गठन हुआ था तो उसका जो सिद्धांत है, उन्हें उस सिद्धांत के अनुसार काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Chapra Hooch Tragedy: NHRC की टीम पहुंची बिहार, छपरा शराब कांड की करेगी जांच

''इससे पहले कभी भी मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब से मौत की जांच किसी भी प्रदेश में नहीं किया है. जहरीली शराब से मरने की घटना मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी हुआ है, लेकिन आजतक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तो इसकी जांच नहीं किया. फिर किस तरह NHRC ऐसे मामले पर संज्ञान लेकर बिहार में जांच करने आयी है? ये समझ से परे है.''- विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

शराबबंदी की जांच का अधिकार NHRC के अधिकार क्षेत्र में नहीं: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. यह जो मौत हुई है वह जहरीली शराब पीने से हुई (Death due to poisonous Liquor Case in Chapra) है, हमें लगता है कि कहीं न कहीं बिहार को नीचा दिखाने के लिए इस तरह का काम केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है. इससे स्पष्ट होता है की बिहार में लेकर केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. जानबूझकर ऐसे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कर रही है जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में है ही नहीं.

'बीजेपी शासित राज्यों से शराब की आ रही खेप': विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. सबसे ज्यादा भाजपा शासित प्रदेश से ही बिहार में शराब आ रही है. वहां के शराब व्यापारी ऐसे हैं जिन्हें बिहार सरकार ने गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है. इससे स्पष्ट है कि जहरीली शराब के मुद्दे पर जो भाजपा के लोग बोल रहे हैं, पहले उन्हें उन बातों को भी सोचना चाहिए कि आखिर बिहार में शराब किन प्रदेशों से लायी जा रही है.

NHRC की 10 सदस्यीय टीम पटना पहुंची: गौरतलब है कि छपरा में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत को लेकर आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission team in Bihar) के 10 सदस्य टीम पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम से छपरा के लिए रवाना हो गई है. पटना एयरपोर्ट पर टीम ने मीडिया से कुछ बात करने से इनकार कर दिया. जिस तरह से छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई है, उसको लेकर पहले ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था और पहले से कहा जा रहा था कि उनकी टीम यहां पर पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.