ETV Bharat / state

Gandhi Jayanti: तेजप्रताप यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, कहा- 'पर्यावरण बचाने के लिए सभी जिलों में जाएंगे' - ETV Bharat Bihar

आज गांधी जयंती है. इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है. पटना में मंत्री तेजप्रताप यादव ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने साइकिल यात्रा (Tej Pratap Yadav Cycle Yatra) भी निकाली.

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा
तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 5:13 PM IST

मंत्री तेजप्रताप यादव

पटना: मंत्री तेजप्रताप यादव ने गांधी जयंती पर साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता को लेकर संदेश देने की कोशिश की. वह अपने 10 सर्कुलर आवास से साइकिल पर दर्जनों समर्थकों के साथ पटना के कदम कुआं इलाके के चरखा समिति पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले वृक्षारोपण किया और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों से बापू के रास्ते पर चलने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

तेजप्रताप ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश: इस मौके पर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके शारीरिक सेहत का राज साइकलिंग करना है. इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है. उन्होंने सभी लोगों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने की अपील की. मंत्री ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. साथ ही इस यात्रा से यह संदेश जन-जन तक पहुंचना है कि पर्यावरण को बचाना है और साइकिल चलाना है.

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा
तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा

"पर्यावरण बचाने के लिए मैंने जो अभियान शुरू किया है, वह राजनीतिक कार्यक्रम है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है. फिर चाहे वह बीजेपी के नेता हो या कोई अन्य दल के लोग पर्यावरण बचाने की मुहिम में शामिल हो सकते हैं"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा: तेजप्रताप यादव की इस साइकिल यात्रा में उनके छात्र संगठन और डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. मंत्री ने कहा कि न केवल बिहार के कार्यकर्ता इस महिम में शामिल हुए हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश से भी लोग इसमें शरीक होने पटना आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी साइकिल यात्रा जल्द ही पटना के अलावे अन्य जिलों में जाएगी.

मंत्री तेजप्रताप यादव

पटना: मंत्री तेजप्रताप यादव ने गांधी जयंती पर साइकिल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरुकता को लेकर संदेश देने की कोशिश की. वह अपने 10 सर्कुलर आवास से साइकिल पर दर्जनों समर्थकों के साथ पटना के कदम कुआं इलाके के चरखा समिति पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले वृक्षारोपण किया और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों से बापू के रास्ते पर चलने की अपील की.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

तेजप्रताप ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश: इस मौके पर मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके शारीरिक सेहत का राज साइकलिंग करना है. इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता है. उन्होंने सभी लोगों को वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने की अपील की. मंत्री ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर साइकिल यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. साथ ही इस यात्रा से यह संदेश जन-जन तक पहुंचना है कि पर्यावरण को बचाना है और साइकिल चलाना है.

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा
तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा

"पर्यावरण बचाने के लिए मैंने जो अभियान शुरू किया है, वह राजनीतिक कार्यक्रम है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है. फिर चाहे वह बीजेपी के नेता हो या कोई अन्य दल के लोग पर्यावरण बचाने की मुहिम में शामिल हो सकते हैं"- तेजप्रताप यादव, मंत्री, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग

तेजप्रताप यादव की साइकिल यात्रा: तेजप्रताप यादव की इस साइकिल यात्रा में उनके छात्र संगठन और डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. मंत्री ने कहा कि न केवल बिहार के कार्यकर्ता इस महिम में शामिल हुए हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश से भी लोग इसमें शरीक होने पटना आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी साइकिल यात्रा जल्द ही पटना के अलावे अन्य जिलों में जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.