पटना: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने आने वाले लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. महागठबंधन के सामने भाजपा और आरएसएस टिक नहीं सकते हैं.
पढ़ें- Tej Pratap Yadav : 'हम देवरहा बाबा को मानते हैं उसके अलावा किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते'
तेज प्रताप यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला: तेज प्रताप यादव अक्सर भविष्यवाणी करते रहते हैं. बाबा बागेश्वर के बिहार आने पर भी उन्होंने कहा था कि उनसे बड़े बाबा हम हैं. पूजा पाठ करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लेकर भविष्यवाणी की है और कहा कि अब उनको हारने से कोई नहीं बचा सकता है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नरेंद्र मोदी को देशद्रोही तक कह डाला.
"हमने तो कल ही अपने प्रोग्राम में भविष्यवाणी कर दी थी कि 2024 और 2025 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इंडिया को लेकर जिस तरह का बयान पीएम मोदी ने दिया है, उससे साफ है कि वह देशद्रोही हैं."- तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A को कहा था घमंडिया: दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के एनडीए के सांसदों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन से निपटने के लिए एक नई रणनीति का आईडिया दिया था. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को इंडिया नहीं बल्कि घमंडिया शब्द का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. इसी बयान पर तेज प्रताप यादव ने हमला करते हुए पीएम को देशद्रोही करार दिया है. अब इस बयान पर बीजेपी का क्या रुख होता है देखने वाली बात होगी.