पटनाः मंत्री तेज प्रताप यादव अपने भक्ति के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. आए दिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. वृंदावन तो कभी हरिद्वार में वे आस्था में डुबकी लगाते नजर आते हैं. तेज प्रताप यादव भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शंकर के बहुत बड़े भक्त हैं. वे भगवान भोलेनाथ और श्रीकृष्ण के वेश में भी नजर आ चुके हैं, जिसकी तस्वीर आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा. इधर खबर है कि तेज प्रताप अगले माह यानि फरवरी से फिर भक्ति रस में डूबे नजर आने वाले हैं. उन्होंने इसकी घोषणा अपना ट्वीटर हैंडल से कर दी है.
यह भी पढ़ेंः बोले RJD नेता- 'PM मोदी से बड़े तांत्रिक तेज प्रताप यादव'
2 फरवरी से पटना में श्रीमद्भागवत कथाः तेज प्रताप ने बताया कि वे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं. इसकी तैयारी पूरी जोर शोर से चल रही है. तेज प्रताप ने इसकी जानकारी ट्वीटर हैंडल से दी है. जिसमें बताया कि 2 फरवरी से पटना में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 8 फरवरी 2023 तक चलेगा. इस दौरान प्रतिदिन शाम 5 बजे से 8 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा.
-
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 3 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास पर 2 से 8 फरवरी 2023 तक सुनिश्चित हुआ है। अतः इस पावन अवसर पर आप सभी बिहारवासी सादर आमंत्रित है।#Tejpratapyadav pic.twitter.com/65LfM7ECBh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 3 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास पर 2 से 8 फरवरी 2023 तक सुनिश्चित हुआ है। अतः इस पावन अवसर पर आप सभी बिहारवासी सादर आमंत्रित है।#Tejpratapyadav pic.twitter.com/65LfM7ECBh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2023श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 3 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास पर 2 से 8 फरवरी 2023 तक सुनिश्चित हुआ है। अतः इस पावन अवसर पर आप सभी बिहारवासी सादर आमंत्रित है।#Tejpratapyadav pic.twitter.com/65LfM7ECBh
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 28, 2023
वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज करेंगे कथाः यह कार्यक्रम 3 स्ट्रेंड रोड पटना में आयोजित की जाएगी. जिसमें श्रीधाम वृंदावन के आचार्य मुकेश भारद्वाज श्रीमद्भागवत कथा करेंगे. तेज प्रताप ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होने का न्योता दिया है. तेजप्रताप ने बताया कि समस्त जनता के कल्यान के लिए श्रीमद्भागवत कथा आयोजन कराया जा रहा है. जिसका LR Bharat पर लाइव भी किया जाएगा. आपको बता दें कि तेज प्रताप ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम पर ब्लॉग बनाया है. जिसपर वे लगातार लाइव आते रहते हैं.