पटना: राजधानी पटना में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने जहरीली शराब से मौत मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि जहरीली शराब से मौत मामले में रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है. इस कारण यह जानना मुश्किल हो गया है कि जिस शराब से लोगों की मौतें हुई है, उन शराबों में किस केमिकल का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं सारण पुलिस ने छापेमारी करते हुए दिल्ली से कई गुनहगारों की गिरफ्तारी की है. मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की तरफ से जंगलराज वापसी की बात होती है.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा विधायक ने CM नीतीश को दी 'प्रायश्चित यात्रा' पर जाने की सलाह, जानिये वजह
बिहार में कानून का राज: बीजेपी ने आरा में डबल मर्डर के साथ राज्यभर में और भी आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल उठाया था. उस सवाल के जबाव में उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बीजेपी के लोग जब हमारे साथ थे, उस समय बिहार में सब कुछ ठीक रहता है. जैसे ही बीजेपी का हमलोगों के साथ नाता टूटा, उस समय से बिहार में जंगलराज कैसे आ गया. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि बीजेपी यह बताए कि क्या उनलोगों के साथ थे, उस समय बिहार में जंगलराज नहीं था?
आपराधिक गतिविधियों पर रोक: उत्पाद मंत्री ने कहा कि राज्य के वर्तमान डीजीपी स्वयं एक अच्छे पदाधिकारी हैं. उनकी देखरेख में पूरे बिहार में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश जारी है. किसी भी घटना के बाद त्वरित कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कुछ नेताओं ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की मांग की है. जबकि विधानमंडल के सारे नेताओं ने सहमति से ही शराबबंदी कानून लाया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से इस कानून को पारित किया है. इसके साथ ही इसमें संशोधन की गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि शराबबंदी पर कोई फैसला लेंगे. पूर्व सीएम जीतन राम ने कहा था कि शराबबंदी के कानून को समाप्त कर दी जाए. इधर, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने साफ कर दिया कि इस कानून को निरस्त करने की कोई बात नहीं है.
'बीजेपी के लोग जब हमारे साथ थे, उस समय बिहार में सबकुछ ठीक रहता था. जैसे ही बीजेपी का हमलोगों के साथ नाता टूटा, उसी समय से बिहार में जंगलराज आ गई है..? पूरे बिहार में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश जारी है'.- सुनील कुमार, मंत्री, उत्पाद विभाग
यह भी पढ़ें: Siwan Hooch Tragedy : सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 7, कई गंभीर.. 12 गिरफ्तार