ETV Bharat / state

'CM नीतीश बिहार से बाहर निकल गए हैं..अब जरूर कुछ ना कुछ देश में बड़ा खेला होगा'

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ( Minister Shravan Kumar) ने कहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार समय रहते सचेत हो गए और एनडीए से अलग हो गए. अब विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं इससे बीजेपी बौखला गई है. पढ़ें.

shravan kumar on CM Nitish Delhi Visit
shravan kumar on CM Nitish Delhi Visit
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 2:51 PM IST

पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि नीतीश कुमार समय पर सचेत हो गए हैं. उन पर अटैक काफी पहले से हो रहा था. पार्टी को खोखला करने की साजिश हो रही थी. अब सीएम (CM Nitish Kumar Delhi Visit) बिहार से बाहर निकल चुके हैं.

पढ़ें- मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा

बोले श्रवण कुमार- 'जल्द होगा बड़ा खेला': श्रवण कुमार (shravan kumar on CM Nitish Delhi Visit) ने कहा कि जब एनडीए के साथ थे तो उनको कमजोर करने का प्रयास हो रहा था. नीतीश कुमार को यह पता चल गया कि मेरी हैसियत घटाने का काम और पार्टी के वजूद को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. अब सीएम नीतीश देश के तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता को एकजुट कर रहे हैं. निश्चित तौर पर कुछ ना कुछ बड़ा खेला होगा. इससे बीजेपी डर गई है.

"नीतीश कुमार सचेत हो गए नहीं तो पूरी पार्टी को खत्म करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी कर रही थी. समय रहते नीतीश कुमार ने बीजेपी को जवाब दिया है और अब बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. नीतीश कुमार बिहार से बाहर निकल गए हैं तो जरूर देश में कुछ न कुछ खेला होगा."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

सोमवार को राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.

मंगलवार को भी कई विपक्षी नेताओं से मिले सीएम नीतीश: नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की थी. वहीं येचुरी ने कहा कि ''यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.''

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि नीतीश कुमार समय पर सचेत हो गए हैं. उन पर अटैक काफी पहले से हो रहा था. पार्टी को खोखला करने की साजिश हो रही थी. अब सीएम (CM Nitish Kumar Delhi Visit) बिहार से बाहर निकल चुके हैं.

पढ़ें- मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा

बोले श्रवण कुमार- 'जल्द होगा बड़ा खेला': श्रवण कुमार (shravan kumar on CM Nitish Delhi Visit) ने कहा कि जब एनडीए के साथ थे तो उनको कमजोर करने का प्रयास हो रहा था. नीतीश कुमार को यह पता चल गया कि मेरी हैसियत घटाने का काम और पार्टी के वजूद को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है. गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. अब सीएम नीतीश देश के तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता को एकजुट कर रहे हैं. निश्चित तौर पर कुछ ना कुछ बड़ा खेला होगा. इससे बीजेपी डर गई है.

"नीतीश कुमार सचेत हो गए नहीं तो पूरी पार्टी को खत्म करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी कर रही थी. समय रहते नीतीश कुमार ने बीजेपी को जवाब दिया है और अब बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. नीतीश कुमार बिहार से बाहर निकल गए हैं तो जरूर देश में कुछ न कुछ खेला होगा."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

सोमवार को राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: इससे पहले सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से करीब 1 घंटे मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. इस बीच नीतीश कुमार ने बिहार सरकार में समर्थन को लेकर राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा और भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामना भी दी हैं.

मंगलवार को भी कई विपक्षी नेताओं से मिले सीएम नीतीश: नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की थी. वहीं येचुरी ने कहा कि ''यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.''

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.