पटना: बिहार के उद्योग मंत्री (Industry Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Mewar Chamber Of Commerce & Industry) से जुड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनके समक्ष बिहार की प्रस्तावित टेक्सटाइल पॉलिसी को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया.
यह भी पढ़ें - बोले शाहनवाज हुसैन- बनारस की तर्ज पर भागलपुर रेशम को चमकाएंगे, बियाडा के बंद पड़े उद्योगों को खुलवाएंगे
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में उद्योगपतियों से संवाद करते हुए कहा, बिहार को पुराने नहीं, नए चश्मे से देखें. मुख्यमंत्री नीतीश के अब तक के कार्यकाल में बिहार बदल चुका है. बिहार में टेक्सटाइल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. बिहार टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए निवेश का सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन साबित होगा.
"बिहार और बिहार के आसपास बहुत कुछ ऐसा है जो इस राज्य को टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बेहद अनुकूल बनाता है. बिहार के पास टेक्सटाइल सेक्टर के लिए प्रशिक्षित श्रमशक्ति है तो उत्पादन लागत कम रहे, इसके अनुकूल भी वातावरण है. टेक्सटाइल हब बनाने के लिए बिहार में अनुकूल परिस्थितियां हैं तो जल्द हम बहुत ही आकर्षक टेक्सटाइल पॉलिसी भी लाने वाले हैं. जो बिहार को टेक्सटाइल उद्योग के लिए निवेश की प्राथमिकता सूची में पहला डेस्टिनेशन बनाएगा."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री ने कहा कि कपड़ा उद्योग श्रम शक्ति प्रधान उद्योग है. इसमें प्रशिक्षित और अर्थ प्रशिक्षित श्रमिकों की जरूरत बहुत अधिक होती है और इस मामले में बिहार पूरे देश में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देश के अन्य हिस्सों से अपने राज्य लौटे बिहार वासियों में 56 प्रतिशत सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर के प्रशिक्षित लोग हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार की प्रचुर श्रम शक्ति और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर कंपनियां निर्माण लागत बेहद कम रखकर बाजार की प्रतिस्पर्धा में खुद को मजबूती से खड़ा कर सकती हैं.
"बिहार की प्राथमिकता राज्य में उद्योग लगाना और रोजगार सृजन है और इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का पूर्ण सहयोग है. मुख्यमंत्री नीतीश सरकार के नेतृत्व में अब तक के कार्यकाल में बिहार का कायाकल्प हुआ है. बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा और अब यहां उद्योग के लिए बेहद अनुकूल माहौल है. इसलिए अब बिहार को पुराने नहीं बल्कि नए चश्मे से देखने की जरूरत है."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने कारोबार का विस्तार अब बिहार में करें. उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर के उद्योगों के लिए बिहार रेड कारपेट वेलकम के लिए तैयार है. वहीं, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को लेकर मौजूद सभी संभावनाओं की जानकारी उद्योगपतियों से साझा की.
राजस्थान के भीलवाड़ा में उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष जीसी जैन, महासचिव आरके जैन, संगम ग्रुप के चेयरमैन आरपी सोनी, रंजन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पीएम बेस्वाल, नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के आर एल नोलखा, भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अध्यक्ष अतुल शर्मा, सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेरीवाल समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - बिहार में रोजगार मिलना शुरू, जल्द ही बिछेगा उद्योग का जाल- शाहनवाज हुसैन