ETV Bharat / state

बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, मंत्री बोले- पटना पूरी तरह सुरक्षित, इंजीनियर कर रहे हैं निगरानी

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि गंगा से राजधानी पटना पूरी तरह सुरक्षित है. गंगा का जलस्तर साल 2016 से फिलहाल नीचे है. विभाग के अधिकारी और अभियंता लगातार निगरानी रख रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 5:42 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा

पटनाः गंगा का जलस्तर कई स्थानों पर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. राजधानी पटना से सटे गंगा घाटों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने इसके आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन जल संसाधन मंत्री संजय झा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि पटना पूरी तरह सुरक्षित है. राजधानी पटना पर बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. इंजीनियरों की टीम पूरी तरह निगरानी कर रही है.

ganga water level
पटना में बढ़ता जलस्तर

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि गंगा किनारे बाढ़ सुरक्षा बांध को भी मजबूत किया गया है. सभी 75 फाटक नजर रखी जा रही है. इस संदर्भ में इंजीनियरों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली है. विभाग के अधिकारी गंगा के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रख रहे हैं.

sanjay jha
जल संसाधन मंत्री संजय झा

फिलहाल 2016 से कम है जलस्तर
मंत्री के मुताबिक जलस्तर अभी और भी बढ़ने की आशंका है. हालांकि 2016 में गंगा का जलस्तर जिस ऊंचाई पर पहुंचा था, उससे अभी भी नीचे है. इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. राजधानी के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. संजय झा ने कहा कि गंगा का पानी फैलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, कहीं से कटाव की कोई खबर विभाग के पास नहीं है.

ईटीवी बारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते जल संसाधन मंत्री संजय झा

गंगा से सुरक्षित है पटना
गौरतलब है कि गंगा और सोन के जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हुई है. जिसके कारण गंगा का जलस्तर ऊपर की ओर जा रहा है. जलस्तर में वृद्धि के कारण गंगा के दियारा इलाके में लोगों की परेशानी जरूर बढ़ी हुई है, लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. लेकिन राजधानी में गंगा से बाढ़ आने का कोई खतरा नहीं है. जल संसाधन मंत्री ने विभाग के वरीय अधिकारी और इंजीनियरों को पूरी निगरानी करने का निर्देश दिया है. विभाग की तरफ से गंगा नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है.

पटनाः गंगा का जलस्तर कई स्थानों पर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. राजधानी पटना से सटे गंगा घाटों में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने इसके आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लेकिन जल संसाधन मंत्री संजय झा ने आश्वासन देते हुए कहा है कि पटना पूरी तरह सुरक्षित है. राजधानी पटना पर बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. इंजीनियरों की टीम पूरी तरह निगरानी कर रही है.

ganga water level
पटना में बढ़ता जलस्तर

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि गंगा किनारे बाढ़ सुरक्षा बांध को भी मजबूत किया गया है. सभी 75 फाटक नजर रखी जा रही है. इस संदर्भ में इंजीनियरों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली है. विभाग के अधिकारी गंगा के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रख रहे हैं.

sanjay jha
जल संसाधन मंत्री संजय झा

फिलहाल 2016 से कम है जलस्तर
मंत्री के मुताबिक जलस्तर अभी और भी बढ़ने की आशंका है. हालांकि 2016 में गंगा का जलस्तर जिस ऊंचाई पर पहुंचा था, उससे अभी भी नीचे है. इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. राजधानी के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. संजय झा ने कहा कि गंगा का पानी फैलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, कहीं से कटाव की कोई खबर विभाग के पास नहीं है.

ईटीवी बारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते जल संसाधन मंत्री संजय झा

गंगा से सुरक्षित है पटना
गौरतलब है कि गंगा और सोन के जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हुई है. जिसके कारण गंगा का जलस्तर ऊपर की ओर जा रहा है. जलस्तर में वृद्धि के कारण गंगा के दियारा इलाके में लोगों की परेशानी जरूर बढ़ी हुई है, लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. लेकिन राजधानी में गंगा से बाढ़ आने का कोई खतरा नहीं है. जल संसाधन मंत्री ने विभाग के वरीय अधिकारी और इंजीनियरों को पूरी निगरानी करने का निर्देश दिया है. विभाग की तरफ से गंगा नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है.

Intro:पटना-- गंगा का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है राजधानी पटना से सटे गंगा घाट में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगा के आसपास रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है लेकिन जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि पटना पूरी तरह सुरक्षित है राजधानी पटना पर बाढ़ का कोई खतरा नहीं है । इंजीनियरों की टीम पूरी तरह निगरानी कर रही है। जल संसाधन मंत्री का यह भी कहना है कि गंगा किनारे बाढ़ सुरक्षा बांध को भी मजबूत किया गया है और 75 फाटक हैं उस पर भी नजर है।


Body:मंत्री संजय झा ने खास बातचीत में कहा कि आज भी इंजीनियरों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली है और विभाग के लोग गंगा के जलस्तर पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं ऐसे जलस्तर अभी और बढ़ने की आशंका है लेकिन 2016 में गंगा का जलस्तर जिस ऊंचाई पर पहुंचा था अभी उससे भी नीचे है इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है । राजधानी के लोग पूरी तरह सुरक्षित है। जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहां गंगा के पानी फैलने से जरूर लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन फिलहाल कटाव की कोई खबर भी विभाग के पास नहीं है।


Conclusion:गंगा और सोन के जल ग्रहण क्षेत्र में में लगातार पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण गंगा का जलस्तर लगातार ऊपर की ओर जा रहा है । जल स्तर बढ़ने के कारण गंगा के दियारा इलाके में लोगों की परेशानी जरूर बढ़ी हुई है और वहां से सुरक्षित स्थानों पर लोग जा भी रहे हैं लेकिन राजधानी में गंगा से बाढ़ आने का कोई खतरा नहीं है। ऐसे जल संसाधन मंत्री ने विभाग के वरीय अधिकारी और इंजीनियरों को पूरी निगरानी करने का निर्देश दिया है और जल स्तर पर निगरानी लगातार की जा रही है।
अविनाश, पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.