पटना: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. सहरसा जिला के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में रत्नेश सदा अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. रत्नेश सदा पत्नी बच्चों के साथ मां को लेकर भी आए थे. रत्नेश सदा की मां अपने बेटे के मंत्री बनने से काफी खुश दिखीं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, JDU विधायक रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ
"बेटे के मंत्री बनने से हमलोग बहुत खुश हैं. बहुत उम्मीद थी कि सरकार में नीतीश बेटा है ना, हमरे बेटा को भी मंत्री बनाएगा. मेरा बेटा समाज के लिए बहुत काम करेगा"- नव नियुक्त मंत्री रत्नेश सदा की मां
परिवार की खुशी क ठिकाना नहींः रत्नेश सदा की मां से जब यह पूछा गया कि क्या बेटा मंत्री बनेगा इसकी उम्मीद थी, इस पर उन्होंने कहा नीतीश कुमार से उम्मीद थी. उन्होंने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उनका बेटा रत्नेश सदा लोगों के लिए बहुत काम करेगा. बता दें कि रत्नेश सदा की मां भी मजदूरी करती थी. आज शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था. रत्नेश सदा मंत्री पद का शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री का पैर छूकर राजभवन में ही आशीर्वाद भी लिया.
कौन हैं रत्नेश सदाः रत्नेश सदा सोनवर्षा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के सचेतक हैं. पार्टी में पहले एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि रत्नेश सदा को नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी की काट के रूप में मंत्री बनाया गया है. क्योंकि रत्नेश सदा भी उसी मुसहर समाज से आते हैं जिससे जीतन राम मांझी आते हैं.