ETV Bharat / state

मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर ठोंका मानहानि का केस, कहा- 'अब कोर्ट में ही देखेंगे' - रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला

पहले सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था, वहीं अब रामानंद यादव ने भी सुशील मोदी के खिलाफ केस (Defamation case against Sushil Modi) दर्ज किया है. जिसकी अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.

रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला
रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोला
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:25 PM IST

पटना: आरजेडी नेता और बिहार सरकार में खनन मंत्री रामानंद यादव (Minister Ramanand Yadav) ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया है. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ये केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है. आइपीसी की धारा 153 ए, 499 और 500 के अंतर्गत ये केस दर्ज किया गया है. इससे पहले सुशील मोदी ने रामानंद के खिलाफ मानहानि का केस किया था. वहीं, मंत्री ने कहा कि बीजेपी सांसद ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की थी. अब जो भी होगा, कोर्ट में देखेंगे.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला

"हमारे बारे में जो उन्होंने बोला कि दबंग हैं. लोग इनसे कांपते हैं. इसी संबंध में हमने भी मानहानि का केस किया है. मानहानि तो मेरा हुआ. मैं तो उनकी संपत्ति की जांच कराने को कहा था. मैं क्यों उनसे माफी मांगूंगा. मैंने कल ही उनके खिलाफ केस कर दिया है. अब कोर्ट में देखेंगे, जो भी होगा"- रामांनद यादव, मंत्री, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार

सुशील मोदी पर भड़के रामानंद यादव: आरजेडी कार्यालय में आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने पैदल ही अपने आवास से पहुंचे रामानंद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी ने जिस तरह से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है. उनको गुंडा और बदमाश कहा है. इसको लेकर हमने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सुशील मोदी ने भी आप पर मुकदमा किया है तो उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ संपत्ति की जांच कराने की मांग की थी लेकिन उन्होंने तो उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, जिसमें मेरी मानहानि हुई है.

सुशील मोदी ने रामानंद के खिलाफ किया मानहानि का केस: दरअसल, सुशील मोदी ने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी. आरोप लगाया था कि रामानंद यादव दबंग छवि के हैं. फिर भी नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया है. रामानंद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों का जवाब दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि जिस केस को लेकर हथियार रखने का सुशील मोदी ने हम पर आरोप लगाया है, उसमें जहानाबाद कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है.

सुशील मोदी पर लगाए जमीन हड़पने का आरोप: वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए रामानंद यादव ने कहा था कि वो जब उप-मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लोदीपुर में क्रिस्चन का जमीन हड़पने का काम किया और इनके लोगों ने खेतान मार्केट बनाया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपने भाई महावीर मोदी के द्वारा अपना दो नंबर की कमाई का उपयोग करते है. उसपर जांच कर वे लोग कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः लालू का बालू से पुराना संबंध, रामानंद यादव को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें नीतीश कुमार: सुशील मोदी

पटना: आरजेडी नेता और बिहार सरकार में खनन मंत्री रामानंद यादव (Minister Ramanand Yadav) ने बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया है. पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में ये केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है. आइपीसी की धारा 153 ए, 499 और 500 के अंतर्गत ये केस दर्ज किया गया है. इससे पहले सुशील मोदी ने रामानंद के खिलाफ मानहानि का केस किया था. वहीं, मंत्री ने कहा कि बीजेपी सांसद ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की थी. अब जो भी होगा, कोर्ट में देखेंगे.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला

"हमारे बारे में जो उन्होंने बोला कि दबंग हैं. लोग इनसे कांपते हैं. इसी संबंध में हमने भी मानहानि का केस किया है. मानहानि तो मेरा हुआ. मैं तो उनकी संपत्ति की जांच कराने को कहा था. मैं क्यों उनसे माफी मांगूंगा. मैंने कल ही उनके खिलाफ केस कर दिया है. अब कोर्ट में देखेंगे, जो भी होगा"- रामांनद यादव, मंत्री, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार

सुशील मोदी पर भड़के रामानंद यादव: आरजेडी कार्यालय में आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक में भाग लेने पैदल ही अपने आवास से पहुंचे रामानंद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी ने जिस तरह से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है. उनको गुंडा और बदमाश कहा है. इसको लेकर हमने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि सुशील मोदी ने भी आप पर मुकदमा किया है तो उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ संपत्ति की जांच कराने की मांग की थी लेकिन उन्होंने तो उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, जिसमें मेरी मानहानि हुई है.

सुशील मोदी ने रामानंद के खिलाफ किया मानहानि का केस: दरअसल, सुशील मोदी ने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी. आरोप लगाया था कि रामानंद यादव दबंग छवि के हैं. फिर भी नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया है. रामानंद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों का जवाब दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि जिस केस को लेकर हथियार रखने का सुशील मोदी ने हम पर आरोप लगाया है, उसमें जहानाबाद कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है.

सुशील मोदी पर लगाए जमीन हड़पने का आरोप: वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए रामानंद यादव ने कहा था कि वो जब उप-मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लोदीपुर में क्रिस्चन का जमीन हड़पने का काम किया और इनके लोगों ने खेतान मार्केट बनाया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपने भाई महावीर मोदी के द्वारा अपना दो नंबर की कमाई का उपयोग करते है. उसपर जांच कर वे लोग कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः लालू का बालू से पुराना संबंध, रामानंद यादव को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें नीतीश कुमार: सुशील मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.