ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जनसेवा में लगे हैं नीरज कुमार, सैकड़ों लोगों की समस्या का फोन से कर रहे समाधान - patna news

सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आवास पर लोगों की काफी भीड़ रहती है. बिहार विधान परिषद स्नातक का चुनाव प्रचार भी जोरो पर था लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रचार पर असर पड़ा है और अब लोगों के मिलने जुलने पर भी रोक लगा दिया है. लेकिन मोबाइल से लगातार सुबह से बिजी रहते हैं क्योंकि वो अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिये हैं.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 2:00 PM IST

पटना : कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. बिहार में भी लॉक डाउन का जबरदस्त असर है. इससे सभी मंत्रियों के कामकाज पर असर पड़ा है. बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार नीतीश कुमार के फैसलों को लोगों तक पहुंचाने में लगे हैं. मंत्री नीरज कुमार ने अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर दिया है. इसके कारण कभी कोलकाता, कभी दिल्ली, तो कभी चेन्नई से लगातार इनके मोबाइल पर फोन आता है. अधिकांश कॉल इन दिनों वे खुद अटेंड कर रहे हैं और उन्हें जानकारी और सुझाव भी देते हैं.

मोबाइल पर 200 कॉल कर रहे हैं अटेंड
आम दिनों में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आवास पर लोगों की काफी भीड़ रहती है. बिहार विधान परिषद स्नातक का चुनाव प्रचार भी जोरो पर था लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रचार पर असर पड़ा है और अब लोगों के मिलने जुलने पर भी रोक लगा दिया है. लेकिन मोबाइल से लगातार सुबह से बिजी रहते हैं क्योंकि वो अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिये है. लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रवासी बिहारियों का इन दिनों कॉल आ रहा है और मंत्री खुद इन कॉलों को अटेंड करते हैं. वहीं, उन सभी लोगों को जानकारी भी मुहैया करा रहे हैं.

patna
नीरज कुमार, मंत्री, सूचना और जनसंपर्क

जरूरतमंदोंं को पहुंचाया जा रहा मदद'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, उसकी जानकारी भी दे रहे हैं. साथ ही कॉल करने वाले से दूसरों को इसकी जानकारी देने का आग्रह भी कर रहे हैं, जिससे जो भी जरूरतमंद हैं. उन्हें लाभ मिल सके. मोबाइल पर कॉल करने वाले लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से अधिकांश हैं और अन्य जगहों से भी फोन कर रहे हैं. 200 के करीब प्रतिदिन मोबाइल पर फोन आ रहे हैं और इतने हीं मैसेज भी आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहले राष्ट्र, तब राजनीति
बिहार विधान परिषद के चुनाव की तैयारी पिछले 6 महीने से चल रही थी, लेकिन अब लॉकडाउन के कारण चुनाव फिलहाल होने की संभावना नहीं है. ऐसे में मंत्री नीरज कुमार भी कहते है कि राजनीति होती रहेगी सेकेंडरी चीज है. पहले कोरोना पर जीत हासिल करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. सूचना जनसंपर्क मंत्री होने के कारण नीरज कुमार के कंधों पर उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी भी है. उनका का कहना है कि बखूबी वह भी काम हो रहा है.

patna
घर पर टी.वी देखते सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

पीएम की घोषणा को सफल बनाने में लगे हैं मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार का यह भी कहना है कि हम लोगों ने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है, क्योंकि सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की है, उसे सफल बनाने में भी लगे हुए हैं. जिससे कोरोना को हराया जा सके. वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखें.

पटना : कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. बिहार में भी लॉक डाउन का जबरदस्त असर है. इससे सभी मंत्रियों के कामकाज पर असर पड़ा है. बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार नीतीश कुमार के फैसलों को लोगों तक पहुंचाने में लगे हैं. मंत्री नीरज कुमार ने अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर दिया है. इसके कारण कभी कोलकाता, कभी दिल्ली, तो कभी चेन्नई से लगातार इनके मोबाइल पर फोन आता है. अधिकांश कॉल इन दिनों वे खुद अटेंड कर रहे हैं और उन्हें जानकारी और सुझाव भी देते हैं.

मोबाइल पर 200 कॉल कर रहे हैं अटेंड
आम दिनों में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के आवास पर लोगों की काफी भीड़ रहती है. बिहार विधान परिषद स्नातक का चुनाव प्रचार भी जोरो पर था लेकिन लॉकडाउन के कारण प्रचार पर असर पड़ा है और अब लोगों के मिलने जुलने पर भी रोक लगा दिया है. लेकिन मोबाइल से लगातार सुबह से बिजी रहते हैं क्योंकि वो अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिये है. लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रवासी बिहारियों का इन दिनों कॉल आ रहा है और मंत्री खुद इन कॉलों को अटेंड करते हैं. वहीं, उन सभी लोगों को जानकारी भी मुहैया करा रहे हैं.

patna
नीरज कुमार, मंत्री, सूचना और जनसंपर्क

जरूरतमंदोंं को पहुंचाया जा रहा मदद'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, उसकी जानकारी भी दे रहे हैं. साथ ही कॉल करने वाले से दूसरों को इसकी जानकारी देने का आग्रह भी कर रहे हैं, जिससे जो भी जरूरतमंद हैं. उन्हें लाभ मिल सके. मोबाइल पर कॉल करने वाले लोग कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से अधिकांश हैं और अन्य जगहों से भी फोन कर रहे हैं. 200 के करीब प्रतिदिन मोबाइल पर फोन आ रहे हैं और इतने हीं मैसेज भी आ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहले राष्ट्र, तब राजनीति
बिहार विधान परिषद के चुनाव की तैयारी पिछले 6 महीने से चल रही थी, लेकिन अब लॉकडाउन के कारण चुनाव फिलहाल होने की संभावना नहीं है. ऐसे में मंत्री नीरज कुमार भी कहते है कि राजनीति होती रहेगी सेकेंडरी चीज है. पहले कोरोना पर जीत हासिल करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. सूचना जनसंपर्क मंत्री होने के कारण नीरज कुमार के कंधों पर उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी भी है. उनका का कहना है कि बखूबी वह भी काम हो रहा है.

patna
घर पर टी.वी देखते सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार

पीएम की घोषणा को सफल बनाने में लगे हैं मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार का यह भी कहना है कि हम लोगों ने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है, क्योंकि सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की है, उसे सफल बनाने में भी लगे हुए हैं. जिससे कोरोना को हराया जा सके. वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.