पटना: गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) ने कहा कि चीनी मिल (Sugar Mill) मालिक द्वारा किसानों की बकाया राशि का समय पर भुगतान नहीं किया जाता है तो सरकार बंद चीनी मिल को अपने अंडर में लेकर नीलाम (Auction) करेगी. इसके लिए गोपालगंज के सासामुसा (Sasamusa Sugar Mill) और सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल (Riga Sugar Mill) की नीलामी के लिए जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें- मंदिरों और मठों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: प्रमोद कुमार
मंत्री प्रमोद कुमार गुरुवार को बीजेपी कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिस विभाग का जिम्मा हमें दिया गया है उसमें हम लगातार काम कर रहे हैं. राज्य में नया सर्वे होने वाला है और मंदिर और मठ की जो जमीन है वह इस नए सर्वे में सामने लाना है.
हमने सभी जिलाधिकारी को पत्र लिखा है कहीं भी किसी मंदिर या मठ के जमीन का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. नए सर्वे में इसका ध्यान रखा जाए. हम चाहते हैं कि कहीं भी मंदिर और मठ की जमीन किसी के द्वारा अतिक्रमण नहीं किया जाए.- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री, बिहार
साथ ही मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि गन्ना विभाग भी हमारे पास है. राज्य में दो बड़े चीनी मिल के ऊपर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है. दोनों चीनी मिल बंद कर दिया गया है.
हमने गोपालगंज और सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जिस तरह से गोपालगंज के सासामुसा और सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है और मिल मालिक ने मिल बंद कर दिया है उस पर कार्रवाई होगी. इस मिल को नीलाम करके किसानों की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा.- प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री, बिहार
साथ ही जातीय जनगणना को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री का जो आदेश होगा वह सर्वमान्य होगा. इस मामले पर हमारा कुछ भी बोलना उचित नहीं लगता है.
साथ ही मंत्री प्रमोद कुमार से जब जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. पार्टी ने संज्ञान लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि उपमुख्यमंत्री का मामला है और इस मामले को मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जदयू विधायक गोपाल मंडल पर पार्टी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- उद्योग के नाम पर जमीन लेकर दूसरे काम करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- गन्ना उद्योग मंत्री
यह भी पढ़ें- बाढ़ का असर: गोपालगंज की चीनी मिलों में हुई गन्ने की कमी, बंद करने की तैयारी