पटनाः राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी (Patna Smart City) बनाने के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. उसी कड़ी में गंगा के किनारे गंगा पाथवे का निर्माण कराया जा रहा है. अब उसी रास्ते से रोड बनाने का भी कार्य चल रहा है. जिससे राजधानी वासियों को काफी सुविधा मिलेगी. इन निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen Inspected JP Setu Ganga Pathway) ने शुक्रवार को जेपी सेतु गंगा पाथवे का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- 'तीसरी आंख' खराब होने का फायदा उठा रहे अपराधी, राजधानी पटना की सुरक्षा राम भरोसे!
बता दें कि गंगा पाथवे को काफी आकर्षक बनाया जा रहा है. जहां लोग सुबह-सुबह गंगा के किनारे सैर का भी आनंद ले सकेंगे. अभी भी काफी लोग गंगा पाथवे पर मॉर्निंग वॉक में जाते हैं, जहां काफी सुंदर नजारा लगता है. यहां चल रहे कार्यों का शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पाथवे के बन जाने से राजधानी में जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि आज से रोड का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण करने वे लोग पहुंचे थे. निर्माण कंपनी के अधिकारियों से इसे जल्द पूरा करने को लेकर बातचीत की है. दिसंबर तक जेपी सेतु गंगा पाथवे का निर्माण पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: जेपी सेतु पुल पर लगी 'तीसरी आंख' की चोरी
नितिन नवीन ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश गंगा पुल का काम दीघा छोड़ से शुरू हो रहा है, इस गंगा पथ की लंबाई 5.9 किलोमीटर है और चौड़ाई 40 मीटर है. उन्होंने कहा कि जेपी सेतु गंगा पथ का निरीक्षण किया. एजेंसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई और सबसे पहला फेज जो है, एन सिन्हा इंस्टिट्यूट का वह मार्च-अप्रैल तक हो पाएगा. साथ-साथ पीएमसीएच का भी सेकेंड फेज वाला उसी समय समीक्षा की जाएगी. जल्द से जल्द इस इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP