पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली में लगातार सियासी मुलाकात कर रहे हैं. माना जा रहा है कि लालू यादव तीसरे मोर्चे की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मुलाकातों पर विपक्षी दलों की नजर है.
यह भी पढ़ें - CAG रिपोर्ट पर मंत्री नितिन नवीन ने दी सफाई- कहा, इंडो-नेपाल सड़क का मामला पथ निर्माण विभाग का नहीं
दरअसल, लालू प्रसाद यादव दिल्ली में समाजवादी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आरजेडी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), शरद यादव (Sharad Yadav) और शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात कर चुके हैं. लालू प्रसाद यादव की इस मुहिम पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है.
"लालू प्रसाद यादव की मुलाकात उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है. लालू प्रसाद यादव का राजनीति पर फुलस्टॉप लग चुका है. इन मुलाकातों से कोई राजनीतिक फायदा नहीं होगा."- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री सह बीजेपी विधायक
वहीं, तीसरे मोर्चे को लेकर भी बीजेपी नेता ने निशाना साधा है. मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा है कि थर्ड फ्रंट बनाने की जो कवायद की जा रही है, उसका कोई फायदा नहीं है. थर्ड फ्रंट के सभी नेता अलग-अलग विचारों के हैं. सभी लोग एकमत पर चलने को तैयार नहीं हो सकते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ट्विटर पर दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें साझा की थी. अखिलेश ने जो फोटो साझा की, उसमें दोनों ही नेता चाय पीते नजर आए.
इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.'
वहीं, पिछले दिनों बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. यह मुलाकात मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई थी. इन सबके बीच इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें - VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब