पटना: बिहार की राजधानी में स्थित पटना के वेटनरी ग्राउंड (Veterinary College Ground) में एक हेलीकॉप्टर देखा गया. इस हेलीकॉप्टर के बारे में जब जांच पड़ताल की गई तो, पता चला कि हेलीकॉप्टर पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) का है. वे बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly Bhawan) के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने आए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATE: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महावीर मंदिर में किए दर्शन, दिल्ली के लिए होंगे रवाना
पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर रखने की जगह उपलब्ध न होने के कारण वेटनरी ग्राउंड में ही हेलीकॉप्टर को पूरी रात रखा गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि आज कुछ देर बाद यह हेलीकॉप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा. आपको बता दें कि पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार-प्रसार कार्य में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होना था. जिसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं मुकेश सहनी इसी हेलीकॉप्टर से लखनऊ से पटना आए होंगे.
बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के कोई भी अधिकारी इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं हैं कि आखिर किस परिस्थिति में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर को उतारा गया है. लेकिन एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति के आगमन प्रस्थान को लेकर जो हालात पटना एयरपोर्ट पर बना था, निश्चित तौर पर पूरी हेलीकॉप्टर को वहां रहना ठीक नहीं था. जिसके वजह से हेलीकॉप्टर को वेटनरी ग्राउंड पर रखा गया है.