ETV Bharat / state

मदन सहनी ने तेजस्वी के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- शराबबंदी से समझौता नहीं कर सकते CM - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मदन सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया है उससे अधिक गलत राजनीति में कुछ नहीं सकता है. यह उनको भी पता है कि नीतीश कुमार शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं कर सकते. राजनीति अपनी जगह है और विरोध अपनी जगह, लेकिन उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

Madan sahni
मदन सहनी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:33 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे बड़ा शराब माफिया बताए जाने पर जदयू नेता और मंत्री मदन सहनी ने जवाबी हमला किया है. मदन सहनी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है, जिससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ हो ही नहीं सकता.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

मदन सहनी ने कहा "राजनीति अपनी जगह है और विरोध अपनी जगह, लेकिन उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उनको भी याद है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर शराबबंदी का संकल्प लिया था. इसके लिए सभी लोगों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनायी थी."

"यह उनको भी पता है कि नीतीश कुमार शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं कर सकते. इसके बाद भी अगर ऐसा घटिया बयान देते हैं तो इससे गलत राजनीति में कुछ नहीं हो सकता."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

विपक्ष ने बढ़ा दी है सरकार की परेशानी
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष शराबबंदी को फेल बता रहा है और होम डिलीवरी होने की बात कर रहा है. यही नहीं, मंत्रियों को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष निशाना साध रहे हैं. विधानसभा में भी विपक्ष ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी है.

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बिहार का असली शराब माफिया बताते हुए कहा कि होम मिनिस्ट्री नीतीश कुमार के अंडर है, लेकिन सूबे के शराब माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है बताइए.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे बड़ा शराब माफिया बताए जाने पर जदयू नेता और मंत्री मदन सहनी ने जवाबी हमला किया है. मदन सहनी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा बयान दिया है, जिससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कुछ हो ही नहीं सकता.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया

मदन सहनी ने कहा "राजनीति अपनी जगह है और विरोध अपनी जगह, लेकिन उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उनको भी याद है कि उन्होंने विधानसभा के अंदर और बाहर शराबबंदी का संकल्प लिया था. इसके लिए सभी लोगों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनायी थी."

"यह उनको भी पता है कि नीतीश कुमार शराबबंदी पर कोई समझौता नहीं कर सकते. इसके बाद भी अगर ऐसा घटिया बयान देते हैं तो इससे गलत राजनीति में कुछ नहीं हो सकता."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

विपक्ष ने बढ़ा दी है सरकार की परेशानी
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. विपक्ष शराबबंदी को फेल बता रहा है और होम डिलीवरी होने की बात कर रहा है. यही नहीं, मंत्रियों को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष निशाना साध रहे हैं. विधानसभा में भी विपक्ष ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी है.

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बिहार का असली शराब माफिया बताते हुए कहा कि होम मिनिस्ट्री नीतीश कुमार के अंडर है, लेकिन सूबे के शराब माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है बताइए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.