ETV Bharat / state

'BJP देखा देखी करती है', कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती समारोह पर मंत्री मदन सहनी का बयान - Madan Sahni attacks BJP

24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाने की तैयारी चल रही है. सभी दल जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम पटना में होगा. वहीं बीजेपी द्वारा भी समारोह किए जाने पर कहा कि देखा देखी करती है.

मंत्री मदन सहनी का बीजेपी पर हमला
मंत्री मदन सहनी का बीजेपी पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 2:18 PM IST

मंत्री मदन सहनी का बीजेपी पर हमला

पटना: 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और उसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

'बड़ा कार्यक्रम होगा'- मदन सहनी: पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है कि बड़ा कार्यक्रम है और सबसे बड़ी बात जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम हो रहा है. मंत्री मदन सहनी ने कहा जदयू हमेशा कर्पूरी जयंती का कार्यक्रम मनाते रहा है.

"इस बार सबसे बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. सभी जिले से लोग इसमें शामिल होने आ रहे हैं. तैयारी तगड़ी है और पटना की धरती पर सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे तो सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल होंगे लेकिन अति पिछड़ा के लोग सबसे अधिक शामिल होंगे."- मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री,बिहार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'अति पिछड़ों के लिए नीतीश ने काम किया है': मंत्री मदन सहनी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए बहुत काम किया है. पंचायत में आरक्षण दिया. इसके साथ सरकारी नौकरी में आरक्षण और जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर अति पिछड़ा के आरक्षण की सीमा को बढ़ाया है. जननायक के कारण ही हम लोग अति पिछड़ा वर्ग में शामिल हो सके हैं.

'बीजेपी तो देखा देखी करती ही है': जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि संयोग है कि लोकसभा चुनाव से पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जा रही है तो इस जयंती से एक मैसेज देने की कोशिश भी होगी कि बीजेपी को लोकसभा की 40 सीट में से एक भी सीट लेने नहीं दिया जाए. बीजेपी भी जननायक की जयंती मना रही है, जदयू मंत्री का कहना है कि बीजेपी तो देखा देखी करती ही है.

वोट बैंक पर नजर: जदयू की ओर से पिछले साल भीम संसद का बड़ा कार्यक्रम किया गया था. दलितों को रिझाने के लिए वह कार्यक्रम था. अब अति पिछड़ों को साथ लाने के लिए कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाने की तैयारी हो रही है.पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंत्री, सांसद, विधायक को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी तैयारी!: साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक हो रही है और संगठन से जुड़े सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे पहले पटना में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था और जिले में ही यह कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया था. लेकिन अचानक फिर से कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया और अब तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर वोट बैंक की सियासत , लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने की कोशिश!

कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी

कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

मंत्री मदन सहनी का बीजेपी पर हमला

पटना: 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और उसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

'बड़ा कार्यक्रम होगा'- मदन सहनी: पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है कि बड़ा कार्यक्रम है और सबसे बड़ी बात जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम हो रहा है. मंत्री मदन सहनी ने कहा जदयू हमेशा कर्पूरी जयंती का कार्यक्रम मनाते रहा है.

"इस बार सबसे बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. सभी जिले से लोग इसमें शामिल होने आ रहे हैं. तैयारी तगड़ी है और पटना की धरती पर सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे तो सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल होंगे लेकिन अति पिछड़ा के लोग सबसे अधिक शामिल होंगे."- मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री,बिहार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

'अति पिछड़ों के लिए नीतीश ने काम किया है': मंत्री मदन सहनी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के लिए बहुत काम किया है. पंचायत में आरक्षण दिया. इसके साथ सरकारी नौकरी में आरक्षण और जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर अति पिछड़ा के आरक्षण की सीमा को बढ़ाया है. जननायक के कारण ही हम लोग अति पिछड़ा वर्ग में शामिल हो सके हैं.

'बीजेपी तो देखा देखी करती ही है': जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि संयोग है कि लोकसभा चुनाव से पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जा रही है तो इस जयंती से एक मैसेज देने की कोशिश भी होगी कि बीजेपी को लोकसभा की 40 सीट में से एक भी सीट लेने नहीं दिया जाए. बीजेपी भी जननायक की जयंती मना रही है, जदयू मंत्री का कहना है कि बीजेपी तो देखा देखी करती ही है.

वोट बैंक पर नजर: जदयू की ओर से पिछले साल भीम संसद का बड़ा कार्यक्रम किया गया था. दलितों को रिझाने के लिए वह कार्यक्रम था. अब अति पिछड़ों को साथ लाने के लिए कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाने की तैयारी हो रही है.पार्टी के अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंत्री, सांसद, विधायक को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है.

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी तैयारी!: साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बैठक हो रही है और संगठन से जुड़े सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे पहले पटना में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था और जिले में ही यह कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया था. लेकिन अचानक फिर से कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया और अब तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर वोट बैंक की सियासत , लोकसभा चुनाव की वैतरणी पार लगाने की कोशिश!

कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी

कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.