पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र में पुलिस विधेयक को लेकर जिस प्रकार से हंगामा हुआ, विपक्षी सदस्यों को पुलिस के माध्यम से जबरदस्ती बाहर निकाला गया. उसको लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से माफी मांगने के लिए कहा है. तेजस्वी के बयान के बाद सत्ताधारी दल की ओर से भी हमला तेज है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि सारे अलोकतांत्रिक कार्य राजद ही करता है. माफी तो तेजस्वी यादव को ही मांगनी चाहिए, उस दिन की घटना के लिए.
ये भी पढ़ें- पहली बार सदन में बना इतिहास, पुलिस घुसी...स्पीकर से भिड़े मंत्री...14 विधेयक पास
तेजस्वी ने कहा, सीएम मांगें माफी
बिहार विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर जिस प्रकार से हंगामा हुआ, विपक्ष की ओर से बिल को पास नहीं होने देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर को घेरा गया. उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया. सदन की कार्यवाही संचालित होने से रोकने की कोशिश हुई. उसके बाद जो पुलिस की कार्रवाई हुई. इसको लेकर विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दोषी हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. हम तो काले कानून के विरोध में थे.
जनता ने देखा है सारा मंजर
तेजस्वी की ओर से दिए गए बयान पर बीजेपी मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि राजद के लोगों ने जो भी सदन के बाहर और सदन के अंदर किया, उसे जनता ने देखा है. तेजस्वी यादव को पूरी घटना के लिए सभी से माफी मांगनी चाहिए. जितने भी और लोकतांत्रिक कार्य हैं, राजद करते हैं. विधानसभा के बाहर सदन चलाने पर भी बीजेपी मंत्री ने कहा, इस सदन के बाहर मैंने तो नहीं सुना है कि कोई सदन की कार्यवाही संचालित हो सकती है, तो अलोकतांत्रिक कार्य ही राजद करता है.
ये भी पढ़ें- ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''
सोशल डिस्टेंस का करना है पालन
उन्होंने कहा, होली मिलन कार्यक्रम इस बार विधानसभा में सदस्यों ने नहीं किया. हालांकि कुछ महिलाओं ने जरूर एक-दूसरे को गुलाल लगाया. इस पर भी मंत्री जीवेश ने कहा, इस बार कोरोना का असर है. सोशल डिस्टेंस का पालन करना है और इसलिए हम लोग सभी को होली की बधाई दे रहे हैं.