पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के 'जेडीयू टूटने जा रही है' वाले बयान पर नीतीश के मंत्री ने पलटवार किया है. मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि जो भी नित्यानंद राय बोल रहे हैं वह जता देख रही है. नित्यानंद राय खुद लालू यादव के संपर्क में हैं. वह खुद राष्ट्रीय जनता दल में आने वाले हैं. उन्होंने इसके लिए अपने मुताबिक तर्क भी दिए. मंत्री जितेन्द्र राय ने ये भी कहा कि साजिश के तहत 'झलकारी बाई की जयंती' कार्यक्रम को फ्लॉप किया गया.
'लालू यादव के संपर्क में नित्यानंद राय' : जितेन्द्र राय ने कहा कि पटना के बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई की जयंती कार्यक्रम में लोग इसलिए नहीं आए क्योंकि इसके पीछे सब कुछ नित्यानंद राय का ही किया धरा है. इसलिए बीजेपी वाले कुछ भी बोलें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार की राजनीति में बीजेपी कमजोर पड़ने लगी है. यही कारण है कि उसके नेता तरह तरह के बयान देते हैं.
''जिस तरह से बिहार में आरक्षण की कोटा को बढ़ाया गया, जिस तरह से जाति गणना की गई, जिस तरह से लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम महागठबंधन की सरकार कर रही है, उसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं रहा. मुद्दा विहीन लोग इसी तरह के बयान देते हैं. हमारा मानना है कि जनता उनको देख रही है. केंद्र में बैठी हुई सरकार क्या कर रही है. बिहार में जो हम लोगों की सरकार है वह क्या कर रही है. दोनों के कार्यों का तुलना जनता कर रही है.''- जितेन्द्र कुमार राय, कला, संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री
'भाजपा को नकारने लगी जनता' : जितेन्द्र राय ने कहा कि इसीलिए अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में लोग नहीं पहुंच रहे हैं. क्योंकि जनता ने जवाब देना शुरू कर दिया है. उनके कार्यक्रम की कुर्सियां खाली रह गईं. आप समझ लीजिए कि किस तरह से जनता भाजपा को नकारने का काम कर रही है.
बीजेपी के कार्यक्रम में खाली पड़ीं थी कुर्सियां : गौरतलब है कि शनिवार को झलकारी बाई की जयंती कार्यक्रम में बापू सभागार की कुर्सियां खाली रह गईं. जेडीयू ने इसको लेकर जमकर मखौल उड़ाया. बीजेपी ने भी उसका जवाब देते हुए कहा था कि वो कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर था कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं था.
ये भी पढ़ें-
- 'नीतीश की पार्टी खंड-खंड हो जाएगी, ललन सिंह और बिजेंद्र यादव के जरिए राजद करवा रहा यह काम'- नित्यानंद राय
- झलकारी बाई की जयंती पर BJP के दावों की निकली हवा, 20 हजार तो क्या 200 भी नहीं पहुंचे, JDU ने उड़ाया मजाक
- लालू को नित्यानंद की चुनौती, 'मेरे खिलाफ उजियारपुर से लड़वा लें अपने परिवार को, जो हारेगा वो संन्यास ले लेगा'