पटनाः तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) आज देशभर में किसान विजय दिवस मना रही है. इसे लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश की सरकार में खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवार का हित साधने वाली पार्टी किसानों के बारे में क्या सोच सकती है?
इसे भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता
कृषि कानूनों की वापसी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के बाद जनक राम ने कहा कि "यह लोकतंत्र की खूबसूरती है. देश के प्रधानमंत्री ने देश की समस्त जनता की भावनाओं को समझा है. बीजेपी के अलावा देश की अन्य पार्टियां तो दलितों और गरीबों की आड़ में परिवार का विकास करने में जुटी हैं."
वहीं, प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार कहते हैं कि हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं. जो भी गड़बड़ कर रहे हैं उनप र कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मंत्री के विभाग में तीन वैसे अधिकारियों को योगदान दिलाया गया है, जिन पर संपत्ति मामले की जांच चल रही है. यह सवाल जब जनक राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच तो चल रही है.
इसे भी पढ़ें- MP के फर्जी लेटर पैड से मंत्री जनक राम के PA ने बनाया था संसद का पास.. ऐसे हुई कार्रवाई
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर तो विशेष जानकारी खनिज निगम के एमडी हरजीत कौर ही देंगी. वही बताएंगी कि अधिकारियों का योगदान किस आधार पर लिया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP