ETV Bharat / state

अशोक चौधरी ने CM नीतीश पर हमले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- 'ये सुरक्षा में बड़ी चूक' - etv bharat

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश पर हुए हमले (Ashok Chaudhary statement over attack on CM Nitish) की निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का होना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है.

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 9:49 PM IST

पटना: पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक (Security lapse of CM Nitish in Bakhtiyarpur) देखने को मिली, जहां एक युवक ने पीछे से आकर नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र के मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. इस घटना को मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

'ऐसी घटना लोकतंत्र के लिए सही नहीं': मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि ''जो व्यक्ति दिन-रात बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है. 18 घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. उसके बाद इस तरह की घटना का होना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. जिसने भी लापरवाही बरती है, उसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.''

CM की सुरक्षा में चूक: जिस युवक ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाया है, वह डीजे का टेक्नीशियन बताया जा रहा है और जहां स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है उसी के पास उसका आवास भी बताया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री की पहल पर पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री पर मुक्का क्यों चलाया है अभी इसके बारे में डिटेल्स नहीं पता चल सकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?: पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया. पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- जन संवाद यात्रा के दौरान धनरूआ पहुंचे CM नीतीश, बोले- 'जब तक मैं हूं.. तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना के बख्तियारपुर में सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक (Security lapse of CM Nitish in Bakhtiyarpur) देखने को मिली, जहां एक युवक ने पीछे से आकर नीतीश कुमार को मुक्का मार दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र के मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने पीछे से उन पर हमला कर दिया. इस घटना को मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें- बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का

'ऐसी घटना लोकतंत्र के लिए सही नहीं': मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि ''जो व्यक्ति दिन-रात बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है. 18 घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. उसके बाद इस तरह की घटना का होना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. जिसने भी लापरवाही बरती है, उसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.''

CM की सुरक्षा में चूक: जिस युवक ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाया है, वह डीजे का टेक्नीशियन बताया जा रहा है और जहां स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है उसी के पास उसका आवास भी बताया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री की पहल पर पंडित शीलभद्र की मूर्ति लगाई गई है. हालांकि, मुख्यमंत्री पर मुक्का क्यों चलाया है अभी इसके बारे में डिटेल्स नहीं पता चल सकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला?: पटना के बख्तियारपुर बाजार से होकर उनका काफिला गुजर रहा था, जहां एक कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री रुके थे. वहां वो एक मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक सुरक्षाकर्मियों को पीछे करते हुए अचानक उनके पास पहुंच गया और हमला कर दिया. हमले के बाद वहां अफता-तफरी मच गई. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद एक क्षण के लिए नीतीश कुमार घबरा गए. हालांकि, तुरंत उन्होंने खुद को संभाला. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटना चाहा तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया. पुलिस फिलहाल युवक से बख्तियारपुर थाने में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- जन संवाद यात्रा के दौरान धनरूआ पहुंचे CM नीतीश, बोले- 'जब तक मैं हूं.. तब तक चिंता करने की जरूरत नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.