पटना: जदयू कार्यालय में जनसुनवाई (Jan Sunwai in JDU office) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की शिकायतें सुनीं. जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण में रहने के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को शादी (Ashok Chaudhary Congratulated Tejashwi Yadav ) की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- रचेल नहीं.. अब इस नाम से जानी जाएंगी तेजस्वी यादव की पत्नी!
अशोक चौधरी ने कहा कि, जन सुनवाई के दौरान कई विभागों के मामले सामने आए हैं. सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि, अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना हम लोगों के पास नहीं आई. मुख्यमंत्री 16 के बाद यात्रा पर निकलेंगे और नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बड़ा मुद्दा होगा.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद रचेल की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे- वाह.. ये तो पूरी तरह बिहारन है
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि, इस तरह से शादी करनी पड़ी, कुछ परिस्थितियां रही होंगी. काफी कम लोगों में ही पूरा कार्यक्रम किया गया. यह लालू परिवार का व्यक्तिगत मामला है. ऐसे हम नई पारी के लिए तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देते हैं.
"कई मामले आए उन सभी का निपटारा किया गया. हमलोगों को आधिकारिक रूप से सीएम की यात्रा की जानकारी नहीं है. 15 के बाद यात्रा होने की संभावना बन रही है. तेजस्वी यादव को देश शुभकामना दे रहा है, हमारी ओर से भी शादी की बधाई."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्वी यादव की दुल्हनिया ?
दरअसल तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपनी पुरानी दोस्त रचेल से शादी ( tejashwi yadav marriage ) रचा ली. तेजस्वी की इस शादी को परिवार और पार्टी ने पूरी तरह से गुप्त रखा. इस पर अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी और उन्हें नई पारी की बधाई दी है.
शादी की बात की जाए तो शादी को लेकर सुरक्षा के पूरे चाक-चौबंद के गए थे. शादी में मीडिया की एंट्री भी पूरी तरह से बैन थी. इसके साथ ही इसके साथ ही 2 लेयर की सिक्योरिटी भी लगाई गई थी. सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोगों को ही एंट्री थी. बताया जा रहा है कि शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'बचपन के प्यार' से शादी करने जा रहे तेजस्वी, 'चट मंगनी.. पट ब्याह' की है तैयारी!
बता दें कि लालू यादव की 7 बेटियों और दो बेटों में तेजस्वी सबसे छोटे हैं. तेजस्वी को लालू यादव का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर मौजूदगी में वे पार्टी और परिवार से जुड़े सभी फैसले लेते रहे हैं. तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्तमान में वे बिहार के नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले तेजस्वी क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP