पटना: महागठबंधन में अपनी नैया डूबती देखे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए ये दल साथ आए हैं. हमें पहले से ही पता था कि यह गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. बहुत जल्द इसमें टूट होगी.
दरअसल, हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन, महागठबंधन में मांझी ने जिस तरह आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उसे देखते हुए यह मुलाकात महत्वपूर्ण मुलाकात मानी जा रही है.
'महागठबंधन में सब देख रहे अपना फायदा'
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने महागठबंधन पर दो टूक कहते हुए कहा कि यह गठबंधन, बेमेल गठबंधन बना था. इस महागठबंधन की सभी पार्टियां अपने फायदे के लिए एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा कुछ और कहते हैं, कांग्रेस कुछ और कहती है. बड़े भाई की भूमिका में कौन है यह भी इस गठबंधन में तय नहीं है.
मांझी ने दिया अल्टीमेटम
बता दें कि महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने की मांग को लेकर जीतन राम मांझी ने आरजेडी को मार्च महीने तक का अल्टीमेटम दिया है. लेकिन, आरजेडी फिलहाल इसके पक्ष में नजर नहीं आ रही है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ना मुश्किल नजर आ रहा है.