पटना: बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जन सेवा करने का समय है. विपदा की इस घड़ी में हम सभी का कर्तव्य है कि हम लोगों की मदद करें, लेकिन ऐसे समय में भी कई लोग राजनीति कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार में विपक्ष के लोग प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं.
बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो इस मुख्यधारा को विमुख करना चाहते हैं. सरकार का सहयोग करने के बजाए प्रोपेगेंडा क्रिएट कर रहे हैं. बिहार सरकार और केंद्र सरकार लगातार विभिन्न योजनाएं चला रही है और लोगों की सहायता का हर संभव प्रयास कर रही है.
विपक्ष से हाथ जोड़ कर अपील
मंत्री ने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि मैं प्रोपेगेंडा प्रेमियों से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं, 'हे प्रोपेगेंडा प्रेमी चुनाव में अभी समय है, अभी आप राजनीति ना करें. अगर संभव हो तो सरकार को सुझाव दें. लोगों की मदद करें. अभी समय है जनसेवा, नर सेवा, नारायण सेवा का. इस जन सेवा में आप भी भागीदारी बने और सहयोग करें, ताकि कोरोना हारे और भारत जीते'.