पटना: पिछले दो दिनों से बिहटा में लग रहे भीषण जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. ट्रैफिक सिस्टम को ठीक करने के साथ-साथ ओवर लोडेड भारी वाहनों पर भी प्रशासन का डंडा चल रहा है. जिला खनन विभाग ने ओवरलोडेड भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मंगलवार की देर रात से छापेमारी शुरू करते हुए बुधवार दोपहर तक पटना से सटे बिहटा, नौबतपुर, रानीतालाब और जानीपुर सहित कई इलाकों में दर्जनों ओवरलोडेड भारी वाहनों को जब्त किया गया. साथ ही वैसे वाहनों को भी जब्त किया गया, जो बिना चालान के अवैध रूप से बालू बेच रहे थे.
दरअसल, पिछले कई दिनों से जिला खनन विभाग को ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों के बारे में जानकारी मिल रही थी. साथ ही मंगलवार को पटना और भोजपुर जिला प्रशासन की बैठक में भी ये निर्णय लिया गया था कि बालू लदे वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर दानापुर एसडीओ ने जिला खनन विभाग से कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद बुधवार को पटना से सटे बिहटा में ओवरलोडेड बालू के ट्रकों पर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है. वहीं, जिला खनन पदाधिकारी ने रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू लदे 9 ट्रैक्टर को गलत चालान पर बालू बेचने के शिकायत पर जब्त कर थाने को सौंपा है. साथ ही विभाग ने बिहटा में ओवरलोडेड पांच बालू के ट्रक को पकड़कर मामला दर्ज करते हुए परिवहन नियम के मुताबिक फाइन किया है.
भीषण जाम को देखते हुए खनन विभाग ने की कार्रवाई
स्थानीय लोगों और दानापुर अनुमंडल प्रशासन की शिकायत के साथ-साथ बालू लदे ट्रकों के कारण जिले में लग रहे भीषण जाम को देखते हुए खनन विभाग ने ये कार्रवाई की है. शिकायत मिली थी कि भंडारित बालू की जब से खुले बाजार में बिक्री शुरू हुई है, तब से यह देखने को मिल रहा था कि एक ही चालान पर ट्रैक्टर कई बार बालू बाजार में बेच रहे थे. जिससे विभाग को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. यह भी शिकायत थी कि ट्रक बिना रोक-टोक के ओवरलोडेड बालू लेकर बिहार के बाहर जा रहे है. जिसपर विभाग ने कार्रवाई की है.
'बिहटा पुलिस के मदद से कार्रवाई की गई'
जिला खनन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि लोगों की शिकायत पर इस तरह की कार्रवाई होती रहती है. रानीतालब में गलत चालान लेकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. जिसपर फाइन किया जाएगा. वहीं, बिहटा में भी देर रात तक बिहटा पुलिस के मदद से कार्रवाई की गई. जिसमें पांच ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.