पटना: सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की पहल पर अब बिहार में भी नेशनल हाईवे के किनारे दुकान, एटीएम और रेस्टूडेंट की सुविधा देने की तैयारी हो रही है. नेशनल हाईवे के किनारे 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा के आसपास नैनो मार्केट बनना है. अभी तक लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बिहार में नेशनल हाईवे के किनारे नहीं मिलती हैं.
एनएच पर मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं
बिहार में नेशनल हाईवे की दूरी 5 हजार किलोमीटर से अधिक है. इनसे गुजरने वाले लोगों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती हैं. लेकिन अब सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की पहल पर टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर के आसपास और हर 50 से 60 किलोमीटर के बीच कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है. जिसमें दुकान, एटीएम, प्राथमिक उपचार केंद्र, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाएं भी लोगों को मिलेगी. इसके अलावा रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा जिससे लोगों को खाने-पीने में सहूलियत होगी. वहीं गाड़ी रिपेयरिंग, वर्कशॉप, ओपेन जिम, अस्पताल और विलेज हॉट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं. एनएच पर इस तरह की व्यवस्था से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती
मिनी मार्केट बनाने की तैयारी
बिहार में अभी एनएच पर यात्रा करने वाले लोगों को दिन में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं रात में गाड़ी खराब होने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही खाने पीने को लेकर भी काफी परेशानी होती है. लेकिन अब सड़क परिवहन मंत्रालय की पहल पर मिनी मार्केट बनाने की तैयारी है. खासकर इस तरह का मार्केट और अन्य सुविधाएं धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों के आसपास देने की पहल होगी.