पटनाः अब तक खेत में फसल लहलहाते थे, लेकिन अब पटना में खेत में बंदूक की खेती का मामला सामने आया है. इसी मामले में पुलिस ने राजधानी पटना में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini gun factory in Patna) किया है. यह कार्रवाई धनरुआ थानाक्षेत्र में की गई. जहां खेत में हथियार निर्माण का धंधा चल रहा था. कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के तीन कारीगरों को किया गिरफ्तार है. पुलिस ने इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री से 5 अर्द्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने के कई उपकरणों को बरामद किया है. इसकी जानकारी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने दी.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: गोपालगंज जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका
फैक्ट्री का भंडाफेड़ः मुंगेर के बाद नौबतपुर और अब पटना में इसका धंधा शुरू हो गया है. धनरूआ थाना क्षेत्र के पुनौरी गांव के रहने वाले भरत यादव के खेत में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुए धनरूआ थाना क्षेत्र के खेत में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफेड़ किया. पुलिस ग्राहक के वेश में खेत में पहुंची थी. पहले उक्त स्थान को सत्यापित कर लिया. इसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की. तीन कारीगरों को हथियार का निर्माण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
हत्याकांड में 9 गिरफ्तारः दूसरी ओर पुलिस ने हत्याकांड मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परसा बाजार में चार जनवरी को प्रेम पासवान की हत्या जमीन विवाद में की गई थी. इस मामले कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड मामले में अपराधियों के पास मौजूद 3 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, पांच कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही हत्या के दौरान उपयोग बाइक और स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है.
"धनरूआ थाना क्षेत्र में एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. वहीं दूसरी ओर एक हत्याकांड में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में पुलिस ने दो कारिगरों को गिरफ्तार किया गया है. खेत में ही मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की गई." -मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी