ETV Bharat / state

मसौढ़ी: ट्रेन और बस से आने वाले प्रवासियों को कराना होगा कोरोना टेस्ट - कोरोना संक्रमण पटना

मसौढ़ी में सभी अस्पतालों में अब किसी भी बीमारी का इलाज करवाने से पहले कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. गुरुवार से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा.

corona test
कोरोना जांच
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:59 PM IST

पटना (मसौढ़ी): कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. ऐसे में मसौढ़ी में सभी अस्पतालों में अब किसी भी बीमारी का इलाज करवाने से पहले कोरोना का टेस्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पटना: धनरूआ में एक वेटनरी डॉक्टर के सहारे 45 हजार पशु, पशुपालक हैं परेशान

वहीं, गुरुवार से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके चलते बिहार में भी सावधानी बरती जा रही है.

पटना में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड पर रखते हुए वहां कोविड जांच शुरू कर दिया गया है. लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें इसके लिए जगह-जगह पर माइकिंग की जा रही है.

बाहर से आने वालों को कराना होगा जांच
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुज सिंह ने कहा "गुरुवार से रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों का कोविड जांच किया जाएगा. वहीं, बस स्टॉप पर भी बाहर से आ रहे लोगों को कोविड जांच कराना होगा."

"पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि उनके गांव में बाहर से आने वाले प्रवासियों को सबसे पहले अस्पताल भेजा जाए और उनकी कोरोना जांच कराई जाए."- डॉ रामानुज सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी

पटना (मसौढ़ी): कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. ऐसे में मसौढ़ी में सभी अस्पतालों में अब किसी भी बीमारी का इलाज करवाने से पहले कोरोना का टेस्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पटना: धनरूआ में एक वेटनरी डॉक्टर के सहारे 45 हजार पशु, पशुपालक हैं परेशान

वहीं, गुरुवार से रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके चलते बिहार में भी सावधानी बरती जा रही है.

पटना में 65 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गई है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड पर रखते हुए वहां कोविड जांच शुरू कर दिया गया है. लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें इसके लिए जगह-जगह पर माइकिंग की जा रही है.

बाहर से आने वालों को कराना होगा जांच
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुज सिंह ने कहा "गुरुवार से रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों का कोविड जांच किया जाएगा. वहीं, बस स्टॉप पर भी बाहर से आ रहे लोगों को कोविड जांच कराना होगा."

"पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया है कि उनके गांव में बाहर से आने वाले प्रवासियों को सबसे पहले अस्पताल भेजा जाए और उनकी कोरोना जांच कराई जाए."- डॉ रामानुज सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.