ETV Bharat / state

कोरोना के दूसरे लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी - महाराष्ट्र से लौट रहे प्रवासी

कोरोना के दूसरे लहर के चलते महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. स्थिति यह है कि रोज 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके चलते लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गयी है. कारखाने बंद होने से मजदूरों का रोजगार छीन गया है. पिछले साल के लॉकडाउन से डरे मजदूर अपने घर लौट रहे हैं.

migrant workers
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:01 PM IST

पटना: देश में कोरोना का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते दूसरे राज्यों से मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में महाराष्ट्र से आये मजदूर उतरे. इन मजदूरों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़

भयावह है महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
मजदूरों ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति भयावह है. वहां कारखाने बंद हो गए हैं. लॉकडाउन लगा है. ऐसे में वहां रहने में रूम रेंट से लेकर हर चीज का खर्च लग रहा था. रोजगार का साधन नहीं था. वहां बैठने से अच्छा है कि अपने घर आकर बैठें. घर पर खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपना परिवार चलाएंगे.

देखें रिपोर्ट

ट्रेन चल रही है तो आसानी से घर आ गए
कई मजदूरों ने कहा कि पिछले साल देश में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था. घर आने में काफी परेशानी हुई थी. अभी ट्रेनें चल रही हैं जिस कारण से आसानी से अपने घर आ गए हैं. पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद 5-6 महीने पहले ही काम पर वापस गए थे और एक बार फिर घर आना पड़ रहा है. मुंबई में काम करने वाले कई प्रवासी मजदूरों ने बताया कि घर पर रूखा-सूखा खाएंगे पर पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगने पर परेशानी नहीं उठाएंगे.

6 माह में ही लौटना पड़ा
पिछली बार जब लॉकडाउन खुला था और स्थिति सामान्य हुई थी तब काफी मजदूर काम करने दूसरे राज्यों में गए थे. 6 महीने भी नहीं हुए, उन्हें एक बार फिर से घर आना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई लोगों ने यह भी बताया कि उनके घर में शादी है. कई लोगों ने यह बताया कि गेहूं की कटाई शुरू हुई है, इस कारण लौटे हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

पटना: देश में कोरोना का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते दूसरे राज्यों से मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. शनिवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस पहुंची तो सैकड़ों की संख्या में महाराष्ट्र से आये मजदूर उतरे. इन मजदूरों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना जांच केंद्रों पर नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन, उमड़ रही भीड़

भयावह है महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
मजदूरों ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति भयावह है. वहां कारखाने बंद हो गए हैं. लॉकडाउन लगा है. ऐसे में वहां रहने में रूम रेंट से लेकर हर चीज का खर्च लग रहा था. रोजगार का साधन नहीं था. वहां बैठने से अच्छा है कि अपने घर आकर बैठें. घर पर खेती-बाड़ी और मजदूरी करके अपना परिवार चलाएंगे.

देखें रिपोर्ट

ट्रेन चल रही है तो आसानी से घर आ गए
कई मजदूरों ने कहा कि पिछले साल देश में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था. घर आने में काफी परेशानी हुई थी. अभी ट्रेनें चल रही हैं जिस कारण से आसानी से अपने घर आ गए हैं. पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद 5-6 महीने पहले ही काम पर वापस गए थे और एक बार फिर घर आना पड़ रहा है. मुंबई में काम करने वाले कई प्रवासी मजदूरों ने बताया कि घर पर रूखा-सूखा खाएंगे पर पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगने पर परेशानी नहीं उठाएंगे.

6 माह में ही लौटना पड़ा
पिछली बार जब लॉकडाउन खुला था और स्थिति सामान्य हुई थी तब काफी मजदूर काम करने दूसरे राज्यों में गए थे. 6 महीने भी नहीं हुए, उन्हें एक बार फिर से घर आना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई लोगों ने यह भी बताया कि उनके घर में शादी है. कई लोगों ने यह बताया कि गेहूं की कटाई शुरू हुई है, इस कारण लौटे हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.