पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और कनकनी भरी ठंड महसूस हुई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस छपरा का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023
कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीः पटना मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. नालंदा, शिवहर और मोताहारी जिले के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. विभाग ने चेतावनी दी है इस समय खुले में बाहर ना जाएं और उंचे पेड़ों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. पक्के मकान की शरण लें. किसान खेतों में इस समय ना जाएं.
अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश की होगी. 7-8 दिसंबर को पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहा, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
-
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/HYug9RDapa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/HYug9RDapa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/HYug9RDapa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 6, 2023
पटना का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियसः बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 85% रहेगी, जो 2-5 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः बिहार में अगले 5-6 दिनों में तापमान 17-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 70-90% रहेगी, जो 4-7 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर बारिश के आसार