ETV Bharat / state

बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर, नालंदा, मोतिहारी और शिवहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी - Michaung Cyclone effect in bihar

Bihar Weather Forecast Today: बिहार में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मिचौंग चक्रवात का असर देखने को मिला. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई और आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर
बिहार में मिचौंग चक्रवात का असर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:09 AM IST

पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और कनकनी भरी ठंड महसूस हुई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस छपरा का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीः पटना मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. नालंदा, शिवहर और मोताहारी जिले के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. विभाग ने चेतावनी दी है इस समय खुले में बाहर ना जाएं और उंचे पेड़ों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. पक्के मकान की शरण लें. किसान खेतों में इस समय ना जाएं.

अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश की होगी. 7-8 दिसंबर को पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहा, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

पटना का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियसः बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 85% रहेगी, जो 2-5 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः बिहार में अगले 5-6 दिनों में तापमान 17-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 70-90% रहेगी, जो 4-7 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर बारिश के आसार

पटनाः मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई और कनकनी भरी ठंड महसूस हुई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस छपरा का और सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज का 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीः पटना मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. नालंदा, शिवहर और मोताहारी जिले के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. विभाग ने चेतावनी दी है इस समय खुले में बाहर ना जाएं और उंचे पेड़ों एवं बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही आग्रह है कि सतर्क और सावधान रहें. पक्के मकान की शरण लें. किसान खेतों में इस समय ना जाएं.

अगले 24 घंटे में क्या होगा मौसम का हालः चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश की होगी. 7-8 दिसंबर को पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, कटिहा, सहरसा और पूर्णिया समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

पटना का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियसः बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज गुरुवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 85% रहेगी, जो 2-5 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

अगले 5-6 दिनों तक मौसम का हालः बिहार में अगले 5-6 दिनों में तापमान 17-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा में आर्द्रता लगभग 70-90% रहेगी, जो 4-7 कीमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ज्यादातर जिलों के तापमान में गिरावट, कुछ जगहों पर बारिश के आसार

Last Updated : Dec 7, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.