ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: अगले दो दिनों तक तेज आंधी और बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राजधानी पटना और आसपास के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना होने पर अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की आशंका है. कई जिलों में अब भीषण गर्मी से राहत मिली है. लेकिन बारिश से भी किसानों के फसलों को क्षति हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:13 AM IST

पटनाः राजधानी पटना समेत आस-पास के जिलों में अगले दो दिनों तक तेज आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की स्थिति रहने की संभावना (Hailstorm In Many Districts Including Patna) है. रविवार के दोपहर से ही तेज आंधी बारिश के दौरान कई जगहों पर पुराने पेड़ उखड़ गए, कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने से कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही है. वहीं पटना के सड़कों पर बारिश के बाद जल-जमाव की समस्या से जाम की भी समस्या बनी रही. मौसम विभाग के वैज्ञानिक उत्तम कुमार ने जानकारी दी है कि आने वाले दो दिनों तक राजधानी पटना समेत आसपास के भी कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावनाएं दिख रही है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक विभिन्न भागों में तेज आंधी के साथ भी बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: 30 मार्च से 1 अप्रैल तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

बक्सर का तापमान अधिक: भीषण गर्मी के बाद दो तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली है. राजधानी पटना समेत दक्षिणी मध्य और दक्षिण पूर्व भागों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं कई जिलों में गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बक्सर का 37.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

मंत्री ने बारिश से नुकसान की क्षतिपूर्ति की कही बात: आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान भी हुए हैं. इसकी पूरी क्षतिपूर्ति राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी. पटना के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसानों के फसलों के नुकसान का सरकार की ओर से आकलन हो रहा है. जल्द ही राज्य सरकार किसानों को क्षतिपूर्ति योजना के तहत लाभ मुहैया कराएगी. बीते 24 घंटे में बक्सर में सबसे अधिक 37.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज की गई है. वही पटना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने के कोई आसार नहीं बन रहे हैं. उसके बाद फिर अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

पटना में बढ़ा स्कूलों का समय: पटना जिला प्रशासन ने एक मई से स्कूलों के समय सारणी में फिर से बदलाव किया है. जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सोमवार से स्कूलों के समय में 45 मिनट बढ़ा दिया जाए. ताकि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह बाधित नहीं हो. पटना जिलाधिकारी ऑफिस से निर्देश जारी हुआ है जिसमें एक मई से सभी स्कूलों को सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खोलने का आदेश जारी हुआ है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गर्मी में वृद्धि के कारण 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से उपर होने के कारण सभी स्कूलों के समय को सुबह 11.30 बजे से घटाकर 10.45 बजे करने की घोषणा की गई थी.

पटनाः राजधानी पटना समेत आस-पास के जिलों में अगले दो दिनों तक तेज आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की स्थिति रहने की संभावना (Hailstorm In Many Districts Including Patna) है. रविवार के दोपहर से ही तेज आंधी बारिश के दौरान कई जगहों पर पुराने पेड़ उखड़ गए, कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने से कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही है. वहीं पटना के सड़कों पर बारिश के बाद जल-जमाव की समस्या से जाम की भी समस्या बनी रही. मौसम विभाग के वैज्ञानिक उत्तम कुमार ने जानकारी दी है कि आने वाले दो दिनों तक राजधानी पटना समेत आसपास के भी कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावनाएं दिख रही है. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक विभिन्न भागों में तेज आंधी के साथ भी बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात की भी आशंका बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: 30 मार्च से 1 अप्रैल तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

बक्सर का तापमान अधिक: भीषण गर्मी के बाद दो तीन दिनों से मौसम ने करवट बदली है. राजधानी पटना समेत दक्षिणी मध्य और दक्षिण पूर्व भागों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं कई जिलों में गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बक्सर का 37.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

मंत्री ने बारिश से नुकसान की क्षतिपूर्ति की कही बात: आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान भी हुए हैं. इसकी पूरी क्षतिपूर्ति राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी. पटना के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसानों के फसलों के नुकसान का सरकार की ओर से आकलन हो रहा है. जल्द ही राज्य सरकार किसानों को क्षतिपूर्ति योजना के तहत लाभ मुहैया कराएगी. बीते 24 घंटे में बक्सर में सबसे अधिक 37.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज की गई है. वही पटना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री दर्ज की गई. पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी होने के कोई आसार नहीं बन रहे हैं. उसके बाद फिर अधिकतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

पटना में बढ़ा स्कूलों का समय: पटना जिला प्रशासन ने एक मई से स्कूलों के समय सारणी में फिर से बदलाव किया है. जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि सोमवार से स्कूलों के समय में 45 मिनट बढ़ा दिया जाए. ताकि बच्चों की पढ़ाई किसी भी तरह बाधित नहीं हो. पटना जिलाधिकारी ऑफिस से निर्देश जारी हुआ है जिसमें एक मई से सभी स्कूलों को सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खोलने का आदेश जारी हुआ है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गर्मी में वृद्धि के कारण 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से उपर होने के कारण सभी स्कूलों के समय को सुबह 11.30 बजे से घटाकर 10.45 बजे करने की घोषणा की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.