ETV Bharat / state

बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान - ETV NEWS Update

बिहार में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने 25 अप्रैल से सूबे में हीटवेव चलने की जानकारी दी है. हालांकि पिछले दो दिनों से बिहार के कई जिलों में बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन फिर से गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर

बिहार में फिर से तापमान में होगी वृद्धि
बिहार में फिर से तापमान में होगी वृद्धि
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:06 PM IST

पटना: बिहार के मौसम में पिछले 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा (Weather Update Of Bihar) है. शुक्रवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले दो से तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान औरंगाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस दिन के 2:00 से 3:00 बजे के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 से 4 दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में हीटवेव की शुरुआत हो (Forecast of Heatwave In Bihar) जाएगी. बिहार के कई जिलों में बीते दिनों हुए बारिश के वजह से 2 दिन तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली लेकिन अब फिर से एक बार गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

बिहार में फिर से बढ़ेगा तापमान: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. लेकिन शनिवार से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी. अगले 4 से 5 दिनों में एक बार फिर से पूरे राज्य में हीटवेव की संभावना है. हीटवेव में पछुआ हवा के कारण दक्षिण बिहार अधिक प्रभावित होगा. हवा के प्रवाह की बात करें तो गुरुवार तक पुरवा हवा चल रहा था लेकिन अब हवा का रुख बदल रहा है. आज कई इलाकों में पछुआ हवा बहना शुरू हो गई है . शनिवार से पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो जाएगा. पटना का सामान्य तापमान अप्रैल महीने का 37 डिग्री सेल्सियस है. पिछले 30 साल के तापमान के आंकड़ों को देखते हुए सामान्य तापमान तय किया जाता है और आने वाले दिनों में यह 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा.



25 अप्रैल से बिहार में हीटवेव की संभावना: वहीं, मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल के बाद से हीटवेव की संभावना बन रही है. ऐसे में अगर दिन के समय हवा की गति तेज होती है तो पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक जा सकता है. उन्होंने कहा कि हीटवेव का जो समय होता है वो 12:00 से 3:00 के बीच होता है. इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जब भी धूप में बाहर निकले तो पानी पीकर निकले. गर्मी से बचाव के जितने भी जरूरी एहतियात है उसका पालन करें.
ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मौसम में पिछले 2 दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा (Weather Update Of Bihar) है. शुक्रवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले दो से तीन दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान औरंगाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस दिन के 2:00 से 3:00 बजे के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 3 से 4 दिनों में एक बार फिर से प्रदेश में हीटवेव की शुरुआत हो (Forecast of Heatwave In Bihar) जाएगी. बिहार के कई जिलों में बीते दिनों हुए बारिश के वजह से 2 दिन तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली लेकिन अब फिर से एक बार गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

बिहार में फिर से बढ़ेगा तापमान: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. लेकिन शनिवार से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी. अगले 4 से 5 दिनों में एक बार फिर से पूरे राज्य में हीटवेव की संभावना है. हीटवेव में पछुआ हवा के कारण दक्षिण बिहार अधिक प्रभावित होगा. हवा के प्रवाह की बात करें तो गुरुवार तक पुरवा हवा चल रहा था लेकिन अब हवा का रुख बदल रहा है. आज कई इलाकों में पछुआ हवा बहना शुरू हो गई है . शनिवार से पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो जाएगा. पटना का सामान्य तापमान अप्रैल महीने का 37 डिग्री सेल्सियस है. पिछले 30 साल के तापमान के आंकड़ों को देखते हुए सामान्य तापमान तय किया जाता है और आने वाले दिनों में यह 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा.



25 अप्रैल से बिहार में हीटवेव की संभावना: वहीं, मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल के बाद से हीटवेव की संभावना बन रही है. ऐसे में अगर दिन के समय हवा की गति तेज होती है तो पटना का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक जा सकता है. उन्होंने कहा कि हीटवेव का जो समय होता है वो 12:00 से 3:00 के बीच होता है. इस दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले. जब भी धूप में बाहर निकले तो पानी पीकर निकले. गर्मी से बचाव के जितने भी जरूरी एहतियात है उसका पालन करें.
ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.