पटना: गुरुवार को राजद कार्यालय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष और जिला प्रधान महासचिव की समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में इन लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. दरअसल, बिहार में आगामी महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर राजद ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बैठक में जिलाध्यक्ष और प्रधान सचिव को अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारी शुरू करने का आदेश भी दिया गया है. अनुसूचित जाति और जनजाति के अध्यक्ष अनिल साधु ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जिस तरह अनुसूचित जाति के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है, केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
बैठक में राजद यह तय करेगी कि आखिर किस तरह से केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना है. साथ ही अनिल साधु ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों को इस बैठक में जानकारी दी जाएगी. उनका कहना है कि राजद बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है.
'बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार'
राजद अनुसूचित जाति के अध्यक्ष अनिल साधु का कहना है कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से अपने क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया है कि 243 सीट पर तैयारी करें. महागठबंधन के दल जिस सीट पर भी चुनाव लड़ेंगे पार्टी उन्हें मदद करेगी. इस बार बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे. बता दें कि राजद कार्यालय में चल रही बैठक में बिहार के 38 जिलों के अनुसूचित जिला अध्यक्ष और महासचिव मौजूद हैं.