ETV Bharat / state

Bihar Politics: जदयू कार्यालय में दलित प्रकोष्ठ की बैठक, मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता शामिल - JDU Meeting in patna

जदयू में दलित प्रकोष्ठ की बैठक की शुरूआत हुई है. इस बैठक में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी शामिल हैं. इस बैठक को इसलिए आयोजित की गई है कि आगामी सालों में आने वाले चुनाव की रणनीति तैयार की जा सके. पार्टी अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस आयोजन में महेश्वर हजारी सहित कई और दलित विधायक भी शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू में दलित प्रकोष्ठ की बैठक
जदयू में दलित प्रकोष्ठ की बैठक
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:13 PM IST

meeting of JDU Dalit Committee

पटना: जनता दल यूनाईटेड में बैठक की शुरुआत हो चुकी है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रकोष्ठ स्तर की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भाग लेने के लिए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, विधानसभा में पार्टी उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सहित सभी दलित विधायक भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की.

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha On RJD: '10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा..'उपेंद्र कुशवाहा का आलोक मेहता को जवाब- 35 साल से लालू परिवार है शासक


दलित प्रकोष्ठ की बैठक: राजधानी पटना के जदयू कार्यालय में कई कार्यक्रमों और बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जदयू की तरफ से शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई थी. जिसमें पार्टी की ओर से कई नेताओं ने सड़कों पर मार्च कार्यक्रम भी किया था. इसके पहले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह मनाया गया. उससे पहले कर्पूरी जयंती को भव्य तरीके से मनाया गया. इसके अलावे पार्टी की तरफ से और भी बैठक की शुरुआत की जाएगी. दलित प्रकोष्ठ की यह महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी प्रवक्ता भी शामिल हैं.

आगामी दिनों में और भी बैठक: बिहार सरकार की तरफ से महादलितों के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इधर इन बैठकों वाले कार्यक्रम से हटकर जेड़ीयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. वहीं दूसरे तरफ आरजेडी नेताओं और मंत्रियों के बयान से जदयू के लिए स्थिति सहज नहीं लग रही है. इस स्थिति में पार्टी की तरफ से एक बार फिर सभी प्रकोष्ठों की बैठक की जाएगी. उस बैठक में पार्टी के दलित कोटे से आने वाले मंत्रियों और विधायकों को विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ravi Shankar Prasad: 'नीतीश जी आपको मरने की जरूरत नहीं.. बस कुशासन से जनता को मारना बंद करिए'


meeting of JDU Dalit Committee

पटना: जनता दल यूनाईटेड में बैठक की शुरुआत हो चुकी है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रकोष्ठ स्तर की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में भाग लेने के लिए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, विधानसभा में पार्टी उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सहित सभी दलित विधायक भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की.

ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha On RJD: '10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा..'उपेंद्र कुशवाहा का आलोक मेहता को जवाब- 35 साल से लालू परिवार है शासक


दलित प्रकोष्ठ की बैठक: राजधानी पटना के जदयू कार्यालय में कई कार्यक्रमों और बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जदयू की तरफ से शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई थी. जिसमें पार्टी की ओर से कई नेताओं ने सड़कों पर मार्च कार्यक्रम भी किया था. इसके पहले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह मनाया गया. उससे पहले कर्पूरी जयंती को भव्य तरीके से मनाया गया. इसके अलावे पार्टी की तरफ से और भी बैठक की शुरुआत की जाएगी. दलित प्रकोष्ठ की यह महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी प्रवक्ता भी शामिल हैं.

आगामी दिनों में और भी बैठक: बिहार सरकार की तरफ से महादलितों के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इधर इन बैठकों वाले कार्यक्रम से हटकर जेड़ीयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. वहीं दूसरे तरफ आरजेडी नेताओं और मंत्रियों के बयान से जदयू के लिए स्थिति सहज नहीं लग रही है. इस स्थिति में पार्टी की तरफ से एक बार फिर सभी प्रकोष्ठों की बैठक की जाएगी. उस बैठक में पार्टी के दलित कोटे से आने वाले मंत्रियों और विधायकों को विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Ravi Shankar Prasad: 'नीतीश जी आपको मरने की जरूरत नहीं.. बस कुशासन से जनता को मारना बंद करिए'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.