ETV Bharat / state

संगठन को मजबूत करने में जुटी JDU, ललन सिंह ने पदाधिकारियों को दिए कई टास्क

जदयू लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बैठक में पदाधिकारियों को कई टास्क दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 11:02 PM IST

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जदयू (JDU) अपने संगठन को मजबूत करने को लेकर लगातार प्रयास में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. जिसमें अधिकारियों को संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया गया.

ये भी पढ़ें- JDU कार्यकर्ताओं से ललन सिंह की अपील, 'आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में करें काम'

इस बैठक में सभी 41 जिला प्रभारियों को अपने प्रभार वाले जिले में भ्रमण कर संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया गया. बैठक में जिला कार्यकारिणी की बैठक, प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक और पंचायत समिति की बैठकों का भी शेड्यूल जारी किया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रभारियों को क्या करना है, जिलों में किस प्रकार से समन्वय स्थापित करना है, इसकी उन्हें जानकारी दी गई है. हाल ही में जदयू में शामिल हुए भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा की पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

पार्टी की विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा की पार्टी में आधी आबादी को उचित स्थान देने पर लगातार काम किया जा रहा है. हमलोग नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करने में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं.

बता दें कि इस बैठक में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जिला कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला लिया गया है. जिसमें जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और लोकसभा प्रभारी शामिल रहेंगे. वहीं, 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है. इसमें प्रखंड प्रभारी विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे. 1 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न कराने का भी निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल

पटनाः बिहार में सत्ताधारी दल जदयू (JDU) अपने संगठन को मजबूत करने को लेकर लगातार प्रयास में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. जिसमें अधिकारियों को संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया गया.

ये भी पढ़ें- JDU कार्यकर्ताओं से ललन सिंह की अपील, 'आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में करें काम'

इस बैठक में सभी 41 जिला प्रभारियों को अपने प्रभार वाले जिले में भ्रमण कर संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया गया. बैठक में जिला कार्यकारिणी की बैठक, प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक और पंचायत समिति की बैठकों का भी शेड्यूल जारी किया गया है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रभारियों को क्या करना है, जिलों में किस प्रकार से समन्वय स्थापित करना है, इसकी उन्हें जानकारी दी गई है. हाल ही में जदयू में शामिल हुए भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा की पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है.

पार्टी की विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा की पार्टी में आधी आबादी को उचित स्थान देने पर लगातार काम किया जा रहा है. हमलोग नीतीश कुमार के सपनों को पूरा करने में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं.

बता दें कि इस बैठक में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जिला कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला लिया गया है. जिसमें जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और लोकसभा प्रभारी शामिल रहेंगे. वहीं, 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है. इसमें प्रखंड प्रभारी विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे. 1 नवंबर से 20 नवंबर के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न कराने का भी निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.