पटनाः बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इससे पहले रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में राबड़ी आवास पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. सत्र के दौरान किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है, इसे लेकर महामंथन किया गया.
इसे भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- विधानसभा हंगामे में 'नालंदा मॉडल के अधिकारियों' की जांच क्यों नहीं? 2 पुलिसवाले बने बलि का बकरा
मॉनसून सत्र से पहले राबड़ी आवास पर बुलाई गई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक से पहले ईटीवी भारत को उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में बताया है.
"सदन शांतिपूर्ण तरीके से चले, जनहित के मुद्दों पर सरकार जवाब दे. महंगाई सहित पिछले सत्र के दौरान विधायकों की पिटाई के सवाल के जवाब की भी उम्मीदें सरकार से रहेंगी. इसी को लेकर हमलोग एक साथ बैठक कर रहे हैं."- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
"चूंकि, कल से विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले आज हमलोग जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरने का काम किया जाएगा."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
"लालू प्रसाद यादव भी इस मुद्दे को लगातार उठाते रहे, लेकिन अक्सर उनकी आवाज को दबाया गया. इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू खेल सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए कर रही है. लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. महंगाई, फोन टैपिंग सहित अन्य मुद्दों पर हम सदन में सरकार को घेरेंगे." - तेजप्रताप यादव, राजद विधायक
बैठक में शामिल होने से पहले राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर पिछले सत्र में विधायकों के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में महज दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया. सरकार के इस कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा.
तेजप्रताप ने कहा कि जनता ने सदन में उन्हें आवाज उठाने के लिए भेजा है. विधायकों के साथ मारपीट की घटना का हमारे पास वीडियो है. विधानसभा में भी चार से पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. हम उस घटना का सबूत देंगे और सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे.
इसे भी पढ़ें- तैयारी जोरदार! एक नहीं ऐसे कई मुद्दे हैं जिनका जवाब सरकार के लिए नहीं होगा आसान