पटना: राजधानी में मंगलवार को पटना नगर निगम की बैठक की गई. इस दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ. पटना नगर निगम की एक पार्षद ने मेयर के बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. हालांकि इस आरोप को मेयर और उनके समर्थक गलत ठहरा रहे हैं.
निगम पार्षद के साथ मेयर के बेटे ने की छेड़खानी
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के निधन पर राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया था. इसके बावजूद पटना नगर निगम की बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में निगम पार्षद और मेयर सीता साहू के समर्थक में काफी बहस हुआ. निगम पार्षद ने मेयर के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे तब मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने उन्हें आंख मारा. वहीं जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मेयर और उनके समर्थक गुस्से में आ गए. इसके बाद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने हाथ छोड़ने की भी कोशिश की. इसके बारे में उन्होंने आगे कहा कि मैं चुप नहीं बैठुंगी. मैं मेयर पुत्र के खिलाफ महिला आयोग में केस करूंगी. इसके बाद कदमकुआं थाना में मेयर पुत्र शिशिर कुमार सहित इंद्रजीत चद्रवंशी( पार्षद 41), सतीश गुप्ता (पार्षद 47) के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया.
निगम बोर्ड की गरिमा बची रहनी चाहिए- विनय कुमार
इस मामले को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार ने कहा निगम बोर्ड की बैठक की गरिमा बची रहनी चाहिए और महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. इस तरह का मामला नहीं होना चाहिए इस मामले पर मेयर मैडम को विचार करना चाहिए ताकि महिलाओं का सम्मान बचा रहे.
मेरे बेटे पर लगे आरोप सरासर झूठें- सीता साहू
मेयर सीता साहू का कहना है कि मेरे बेटे पर लगे आरोप सरासर झूठें हैं. उन्होंने कहा कि सशक्त स्थाई समिति से हटने के बाद से वह बराबर ही आरोप लगा रही है 2 वर्षों से सशक्त स्थाई समिति की सदस्य थी, तब उनके पुत्र ने कोई छेड़खानी की कोशिश नहीं की. जैसे ही सशक्त स्थाई समिति से हटी है तब अचानक से मेरे बेटे ने आंख मार दी. यह सरासर निराधार आरोप हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4189659_-patna.jpg)
महिला का ये अपमान ठीक नहीं- मीरा देवी
इस मामले में डिप्टी मेयर मीरा देवी ने कहा कि महिला के साथ इस तरह का पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि यदि वार्ड पार्षद के साथ ऐसा कुछ हुआ है तो हम सारी महिलाएं उनके साथ खड़ी रहेंगी. वहीं अगर इसका निवारण नगर निगम में ही हो जाए तो बेहतर होगा.