ETV Bharat / state

कार्यकाल के 4 साल पूरे होने पर बोलीं मेयर सीता साहू- 'नगर निगम मेरा घर, पटना को बनाया हाईटेक' - शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर

मेयर सीता साहू ने कार्यकाल के चार साल पूरा होने पर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने जनता को अपना शुभ चिंतक बताया.

sita sahu
sita sahu
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:19 PM IST

पटना: पटना नगर निगम की पहली महिला मेयर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) के कार्यकाल का चार वर्ष पूरा हो गया है. सीता साहू ने सफलता के चार साल होने पर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर (shaktipeeth badi patnadevi temple) में पूजा-अर्चना की. इस दौरान बधाई देने वाले लोगों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें: पटना में सफल दारोगा अभ्यर्थियों ने शिक्षक के साथ मनाया जश्न, सफलता के बताए टिप्स

हाईटेक हुआ नगर निगम
मेयर ने इस 4 साल में पटना नगर निगम को कई ऐसे आयाम दिये जो अनुकरणीय है. आज पटना नगर निगम हाईटेक व्यवस्था के लिए जाना जाता है. सफलता के चार साल होने के बाद मेयर सीता साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम पार्षदों और वार्ड नंबर 53 की जनता के सहयोग से वार्ड पार्षद के बाद पटना की पहली मेयर बनी हूं.

देखें वीडियो

"मेरी कामयाबी के चार साल पूरे होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं निगम को अपना घर मानती हूं. अधिकारी, कर्मचारी और वार्ड पार्षदों को अपना परिवार समझती हूं. इसके साथ ही सबकी बात को प्राथमिकता देकर आज निगम को हाईटेक बनाया है"- सीता साहू, मेयर

ये भी पढ़ें: बारिश ने रोकी पटना की रफ्तार, सड़कों पर सन्नाटा, व्यापार पर भी असर

जनता को बताया शुभ चिंतक
मेयर सीता साहू ने निगम अधिकारी, राजधानी की जनता और सभी वार्ड पार्षदों को शुभ चिंतक बताया. उन्होंने कहा कि चुनौती होगी, तभी काम होगा. बता दें कि पटना नगर निगम को हाईटेक बनाने के लिए कुछ दिनों पहले रोबोट मशीन की खरीदारी की गई थी. जिसके बाद शहर में अंडरपास नालों की सफाई रोबोट से कराने की पूरी तैयारी कर ली है.

Mayor Sita Sahu
बड़ी पटनदेवी मन्दिर में पूजा करतीं मेयर

ये भी पढ़ें: बिहार में लगातार बारिश से विमानों के परिचालन पर असर, 8 विमान रद्द

मशीन की कीमत 30 लाख रुपये
रोबोट को लेकर जिस कंपनी से पटना नगर निगम की डील हुई थी, उस कंपनी ने रोबोट मशीन नगर निगम को सुपुर्द कर दी है. बता दें कि इस मशीन की कीमत 30 लाख रुपए है. अभी नगर निगम ने एक मशीन खरीदी है. इस मशीन के आ जाने से नाले की सफाई ठीक ढंग से ही सही समय पर हो जाएगी.

पटना: पटना नगर निगम की पहली महिला मेयर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) के कार्यकाल का चार वर्ष पूरा हो गया है. सीता साहू ने सफलता के चार साल होने पर शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर (shaktipeeth badi patnadevi temple) में पूजा-अर्चना की. इस दौरान बधाई देने वाले लोगों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें: पटना में सफल दारोगा अभ्यर्थियों ने शिक्षक के साथ मनाया जश्न, सफलता के बताए टिप्स

हाईटेक हुआ नगर निगम
मेयर ने इस 4 साल में पटना नगर निगम को कई ऐसे आयाम दिये जो अनुकरणीय है. आज पटना नगर निगम हाईटेक व्यवस्था के लिए जाना जाता है. सफलता के चार साल होने के बाद मेयर सीता साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि निगम पार्षदों और वार्ड नंबर 53 की जनता के सहयोग से वार्ड पार्षद के बाद पटना की पहली मेयर बनी हूं.

देखें वीडियो

"मेरी कामयाबी के चार साल पूरे होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं निगम को अपना घर मानती हूं. अधिकारी, कर्मचारी और वार्ड पार्षदों को अपना परिवार समझती हूं. इसके साथ ही सबकी बात को प्राथमिकता देकर आज निगम को हाईटेक बनाया है"- सीता साहू, मेयर

ये भी पढ़ें: बारिश ने रोकी पटना की रफ्तार, सड़कों पर सन्नाटा, व्यापार पर भी असर

जनता को बताया शुभ चिंतक
मेयर सीता साहू ने निगम अधिकारी, राजधानी की जनता और सभी वार्ड पार्षदों को शुभ चिंतक बताया. उन्होंने कहा कि चुनौती होगी, तभी काम होगा. बता दें कि पटना नगर निगम को हाईटेक बनाने के लिए कुछ दिनों पहले रोबोट मशीन की खरीदारी की गई थी. जिसके बाद शहर में अंडरपास नालों की सफाई रोबोट से कराने की पूरी तैयारी कर ली है.

Mayor Sita Sahu
बड़ी पटनदेवी मन्दिर में पूजा करतीं मेयर

ये भी पढ़ें: बिहार में लगातार बारिश से विमानों के परिचालन पर असर, 8 विमान रद्द

मशीन की कीमत 30 लाख रुपये
रोबोट को लेकर जिस कंपनी से पटना नगर निगम की डील हुई थी, उस कंपनी ने रोबोट मशीन नगर निगम को सुपुर्द कर दी है. बता दें कि इस मशीन की कीमत 30 लाख रुपए है. अभी नगर निगम ने एक मशीन खरीदी है. इस मशीन के आ जाने से नाले की सफाई ठीक ढंग से ही सही समय पर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.