पटना : बिहार की राजधानी पटना में दानापुर सगुना मोड़ पुलिस चौकी में गुरुवार को अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अचानक लगी आग से पुलिस चौकी में आपाधापी मच गई. चौकी में मौजूद सभी पुलिस कर्मी जान बचाकर बाहर निकले और आग पर काबू करने की कोशिस में जुट गई. वहीं अविलंब फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन कर आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद फायर स्टेशन से कई अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : दानापुर रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर में लगी भीषण आग
आग बुझाने में जुटा फायर ब्रिगेड : पुलिस चौकी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी है. फिलहाल दानापुर अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए हैं. आग लगने कितनी क्षति हुई है. अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने के बाद जितना हो सका लोग जरूरी सामान और कागजात को बचाने की कोशिश की है.
देखते-देखते उठने लगी ऊंची लपटें : दानापुर के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में अचानक आग लगने के बाद आसपास के लोग भी मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू किया. वहीं थाना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. वहीं आग की लपटे कम होने की बजाय धीरे-धीरे और ऊंची उठने लगी. तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
आग में जल गए तीन रायफल और 200 गोली : दानापुर सगुना मोड़ पुलिस चौकी में आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. वहीं जानकारी मिली है कि आग लगने से तीन राइफल और 200 जिन्दा कारतूस जलकर राख हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पटना सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार, दानापुर एएसपी अभिनव धीमन, दानापुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक अपने दलबल के साथ वहां पहुंचे. मौके पर पहुंची दमकल की दो छोटी व पांच बड़ी गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
" आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है. आग की वजह से क्या क्या नुकसान हुआ है वो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. कागजात नहीं जले है. तीन रायफल व 200 जिन्दा कारतूस जले है.- राजेश कुमार, पटना सिटी एसपी पश्चिम