पटना(मोकामा): प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार और अंचल अधिकारी रामप्रवेश राम ने प्रखंड कार्यालय के पास सघन वाहन जांच सह मास्क चेकिंग चलाया.
इस दौरान कई ऑटो चालक बाइक चालक और प्राइवेट वाहन चालकों से मास्क को लेकर जुर्माना वसूला गया. कई लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
'एक दर्जन लोगों से वसूला गया जुर्माना'
मौके पर विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को लखन कार्यालय के पास सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.
'आगे भी चलाया जाएगा अभियान'
वही अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम ने बताया कि के वजह से इलाके के लोगों में मास्को के प्रयोग को लेकर लापरवाही देखी जा रही थी जिस वजह से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है. कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ऐसे ही चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे उन्होंने लोगों से 2 गज की सामाजिक दूरी और मास्क पहनने की अपील की.