पटना : बिहार लोक सेवा आयोग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जहां इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें मसौढ़ी निवासी तनुश्री भी शामिल है, जिसने 282वां रैंक लाकर एसडीएम के पद पर चयनित हुईं. 282वां रैंक लाकर तनुश्री ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. तनुश्री मसौढ़ी में अपनी नानी घर में रहकर तैयारी करती थी. ऐसे में परीक्षा पास होने के बाद उनके घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. तनुश्री को बधाइयों का तांता आने लगा.
इसे भी पढ़े- BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू
छात्रों को उत्साहित भी किया: वहीं, सोमवार को मसौढी एसडीएम प्रीति कुमारी ने भी तनुश्री की जमकर तारीफ की और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सफलता का मतलब शॉर्टकट नहीं, बल्कि खुद की मेहनत करना होता है. वहीं, उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को उत्साहित भी किया. उन्होंने कहा कि इस बार बीपीएससी परीक्षा में कई लोगों ने सेल्फ स्टडी के तौर पर मेहनत कर सफल पाई है. उन सभी को सम्मानित करने में हमे बहुत ही अच्छा लग रहा है. मसौढ़ी के छात्रों को तनुश्री से प्रेरणा लेने की जरूरत है. वहीं, एसडीएम प्रीति कुमारी ने तनुश्री को आगे चलकर अच्छी प्रशासक बनाकर लोगों की सेवा करने की शुभकामना दी है.
"हमे काफी प्रसन्नता हो रही है कि मसौढी की बेटी ने बीपीएससी में सफलता हासिल की है. तनुश्री ने सेल्फ स्टडी कर दूसरी बार में भी परीक्षा में सफलता पाई है. मसौढ़ी के छात्रों को तनुश्री से प्रेरणा लेने की जरूरत है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी.
मसौढी एसडीएम द्वारा सम्मानित: बता दें कि मसौढ़ी में अपनी नानी घर में रहकर तैयारी करने वाली तनुश्री को जनरल कैटेगरी में 282 और एससी रैंक में सातवां स्थान आया है. वह एसडीएम बनी है. इसके अलावा धनरूआ के नदवां के रमन राज चुनाव पदाधिकारी बने हैं. इन दोनों के द्वारा सफलता हासिल करने पर मसौढी एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं, तनुश्री भागलपुर से बीटेक कर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी और सेल्फ स्टडी के बल पर दूसरी बार में सफलता हासिल की है. तनुश्री ने बताया कि वह भी इंजीनियर बनना चाहती थी क्योंकि उसके पिता भी एक इंजीनियर हैं. लेकिन बाद में वह सिविल सेवा की तैयारी करने लगी. तनुश्री के पिता सुशील कुमार है जो दनियावां के रहने वाले हैं.