ETV Bharat / state

RLSP की बुरी हार के बाद बागी नेताओं ने लगवाया JDU का ठप्पा

संजीव श्याम ने कहा कि रालोसपा खत्म होने की कगार पर है. पार्टी का कोई सदस्य न तो विधानसभा में है और ना ही विधान परिषद में बचा है.

बागी विधान पार्षद संजीव श्याम
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:17 PM IST

पटना: रालोसपा के दो बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर और एक विधान पार्षद संजीव श्याम रविवार को जदयू में शामिल हो गए. विधानसभा और विधान परिषद ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा से नाराज होकर ललन पासवान और सुधांशु शेखर के साथ संजीव श्याम ने पहले ही अलग गुट बना लिया था. ललन पासवान लोकसभा चुनाव में टिकट भी चाहते थे. लेकिन, जदयू और बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला. इस बीच वह उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान देते भी नजर आ रहे थे. जिसके बाद रविवार को तीनों बागी नेता विधिवत रूप से जदयू में शामिल हो गए.

बागी विधान पार्षद से बात करने पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

असली RLSP होने का करते थे दावा
बता दें कि ललन पासवान की ओर से लगातार असली रालोसपा होने का दावा किया जाता रहा है. यह मामला चुनाव आयोग तक भी गया था. संजीव श्याम ने कहा कि रालोसपा खत्म होने की कगार पर है. पार्टी का कोई सदस्य न तो विधानसभा में हैं और ना ही विधान परिषद में बचा है.

पटना: रालोसपा के दो बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर और एक विधान पार्षद संजीव श्याम रविवार को जदयू में शामिल हो गए. विधानसभा और विधान परिषद ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा से नाराज होकर ललन पासवान और सुधांशु शेखर के साथ संजीव श्याम ने पहले ही अलग गुट बना लिया था. ललन पासवान लोकसभा चुनाव में टिकट भी चाहते थे. लेकिन, जदयू और बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला. इस बीच वह उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान देते भी नजर आ रहे थे. जिसके बाद रविवार को तीनों बागी नेता विधिवत रूप से जदयू में शामिल हो गए.

बागी विधान पार्षद से बात करने पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

असली RLSP होने का करते थे दावा
बता दें कि ललन पासवान की ओर से लगातार असली रालोसपा होने का दावा किया जाता रहा है. यह मामला चुनाव आयोग तक भी गया था. संजीव श्याम ने कहा कि रालोसपा खत्म होने की कगार पर है. पार्टी का कोई सदस्य न तो विधानसभा में हैं और ना ही विधान परिषद में बचा है.

Intro:पटना-- रालोसपा के दो बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर और एक विधान पार्षद संजीव श्याम आज जदयू में शामिल हो गए विधानसभा और विधान परिषद ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया विधान पार्षद संजीव श्याम ने हमारे संवाददाता अविनाश से बातचीत में जदयू में शामिल होने की वजह बताई।


Body:उपेंद्र कुशवाहा से नाराज होकर ललन पासवान और सुधांशु शेखर के साथ संजीव श्याम ने अलग गुट बना लिया था ललन पासवान लोकसभा चुनाव में टिकट भी चाहते थे लेकिन जदयू और बीजेपी से टिकट नहीं मिला लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ लगातार बयान देते रहे और आज विधिवत रूप से जदयू में शामिल भी हो गए। ललन पासवान की ओर से लगातार असली रालोसपा होने का दावा किया जाता रहा मामला चुनाव आयोग तक भी गया था।


Conclusion: संजीव श्याम ने कहा है कि अब रालोसपा का कोई सदस्य न तो विधानसभा में हैं और ना ही विधान परिषद में बचा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.