पटना: एसएसपी कार्यालय स्थित सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन रूम में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कई थानों के एसएचओ और अनुसंधानकर्ताओं को सिटी एसपी (मध्य) विनय तिवारी ने सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि बीते मार्च माह में कुल 500 कांडों का निष्पादन किया गया है. जो विगत वर्षों में सर्वाधिक है.
इसे भी पढ़ें: बेतिया: Lockdown में बेहतर योगदान के लिए पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
मार्च महीने में सबसे अधिक गिरफ्तारी
बता दें कि अपराध गोष्ठी के आयोजन के दौरान पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. मार्च महीने में सबसे अधिक गिरफ्तारी, गंभीर कांडों का निष्पादन करने के लिए थानाध्यक्ष (शास्त्रीनगर) रामाशंकर सिंह को बेस्ट रनर अप एसएचओ ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा को बेहतरीन कार्य करने के लिए बेस्ट एसएचओ (इन्वेस्टिगेशन) ऑफ द मंथ से पुरस्कृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: भगलपुर: ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, उतारी गई आरती
राशि देकर किया गया सम्मानित
सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने एएसपी लॉ इन ऑर्डर स्वर्ण प्रभात को बेस्ट सब डिविसन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ऑफ द मंथ के अवार्ड से दीघा थाना के पु.अ.नि मनोज कुमार को सम्मानित किया गया है. मार्च महीने में 8 से 9 कांडों के निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एक हजार रुपये नकद राशि और दस से अधिक कांडों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को दो हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.